24 News Update उदयपुर। जनजाति क्षेत्र की उच्च शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ डीम्ड-टू-बी विश्वविद्यालय के संघटक एग्रीकल्चर महाविद्यालय में 9 करोड़ रुपए की लागत से बने आधुनिक कृषि भवन का लोकार्पण समारोह 7 अगस्त को प्रातः 11 बजे आयोजित किया जाएगा। कुलपति प्रो. शिवसिंह सारंगदेवोत ने बताया कि इस भव्य भवन में आधुनिक प्रयोगशालाएं, स्मार्ट कक्षाएं, अनुसंधान केंद्र और छात्र हितैषी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं, जो कृषि शिक्षा को नई दिशा प्रदान करेंगी।
अतिथि-वृंद: प्रमुख अतिथि: राजस्थान सरकार के कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा, समारोह अध्यक्ष: विश्वराज सिंह मेवाड़ विशिष्ट अतिथि: चित्तौड़गढ़ सांसद सी.पी. जोशी, कुल प्रमुख व कुलाधिपति: भंवरलाल गुर्जर, इस अवसर पर विश्वविद्यालय के शिक्षक, विद्यार्थी, किसान प्रतिनिधि और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति रहने की संभावना है।
विद्यापीठ में 9 करोड़ की लागत से बने कृषि भवन का लोकार्पण 7 अगस्त कोकृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा करेंगे उद्घाटन

Advertisements
