24 News Udpate उदयपुर. भीषण गर्मी और लू के चलते उदयपुर में दोपहर के समय लोग घरों के अंदर ही है और सड़कों पर भी आवाजाही कम है। उदयपुर में दोपहर के समय तापमान 38 डिग्री के करीब है लेकिन उमस और चिलचिलाती धूप से लोग परेशान है।
उदयपुर शहर में आज सुबह से आसमान साफ है और तेज धूप है। पिछले दो दिनों से यहां दोपहर 3 बजे बाद मौसम बदल जाता है और बादलों के डेरा डालने के साथ ही बारिश शुरू हो जाती है लेकिन आज शाम सवा चार बजे तक तेज धूप है।
इधर, मौसम विभाग की और से आज उदयपुर जिले में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी कर रखा है लेकिन अभी मौसम साफ है।
उदयपुर शहर में दोपहर के समय में सड़कों पर सन्नाटा छाया हुआ है। शहर के फतहसागर झील की मुख्य सड़क खाली पड़ी हुई। सड़क पर इक्का दुक्का वाहन गुजरते दिख रहे है। फतहसागर झील किनारे मुंबईयां बाजार पर इस समय पर्यटकों और स्थानीय लोगों की आवाजाही रहती है लेकिन अभी गर्मी में बाजार खाली पड़ा है।
मुंबईयां बाजार की शॉप के बाहर दुकानदारों ने गर्मी से बचने के लिए परदे लगा रखे है ताकि अंदर बैंच पर बैठने वाले को छाया मिल सके। शहर की मुख्य सड़कों पर भी लोगों की आवाजाही कम है, दोपहर तीन बजे उदयपुर में 38 डिग्री तापमान है लेकिन उमस बरकरार है।

