Site icon 24 News Update

उदयपुर में ठंडी हवाओं से बढ़ी ठिठुरन, धूप बेअसर, सुबह देर तक छाया रहा कोहरा

Advertisements

24 न्यूज़ अपडेट उदयपुर। उदयपुर में ठिठुरन भरी हवाओं का दौर जारी है ओर लोगों को ठिठुरन पर मजबूर कर रही हैं। धूप में भी आज भी सुबह से राहत नहीं मिल रही हैं दोपहर तक लोग ठिठुरते ही रहे व सर्दी को भगाने के जतन किए। शीतलहर की वजह से लोग घरों से भी कम निकले और शहर में ट्रेफिक भी कम देखा गया है। धूप निकलने के बाद धीरे-धीरे कोहरा भी दोपहर बाद कम होता दिखाई दिया। ठंडी हवाओं में धूप बेअसर दिख रही हैं गलन से परेशानी ज्यादा हो रही है। शहर के बढ़ते प्रकोप से शहर के कुछ निजी स्कूलों ने छोटे बच्चों के लिए सुबह के समय में बदलाव करते हुए आधे से एक घंटे आगे कर दिया है हालांकि बच्चे तो अवकाश का इंतजार कर रहे थे। सुबह फतहसागर, गुलाबबाग आदि जगहों पर मॉर्निंग वॉक पर आने वाले लोग ऊनी स्वेटर, जैकेट से सर्दी का बचाव करते दिखे। मौसम विभाग के अनुसार 15 जनवरी से एक बार फिर राजस्थान में एक नयातंत्र सक्रिय हो रहा है जिसक चलते हल्की से मध्यम और कहीं-कहीं तेज बारिश होने का ऑरेंज और येलो अलर्ट है। कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि होने की भी चेतावनी है। आज मंगलवार सुबह 7 जिलों में कोहरे का येलो अलर्ट है। मौसम विभाग के अनुसार उदयपुर में रात का तापमान 0.5 डिग्री की गिरावट के साथ तापमान 5.2 डिग्री सेल्सियस रहा।

Exit mobile version