24 News Update उदयपुर. नौतपे के दूसरे दिन भी उदयपुर में सुबह तेज धूप निकली। एक दिन पहले शाम को हुई बारिश से मौसम में ठंडक घुली हुई है। मौसम विभाग ने आज उदयपुर में मौसम सामान्य बताया है। रविवार की शाम को शहर के कई इलाकों में तेज हवाएं चली और उसके बाद बारिश शुरू हो गई।
रविवार को दिनभर की तपन के बाद शाम को रिमझिम बारिश हुई। संडे को उदयपुर में दिन भर तेज धूप थी लेकिन शाम को अचानक मौसम बदल गया। आंधी के साथ बारिश शुरू हो गई। इससे झुलसाने वाली गर्मी के बीच तापमान में कमी आई और लोगों ने राहत की सांस ली। देवाली, रानी रोड, फतहसागर इलाके में हल्की बारिश होने पर लोग घूमने पहुंचे। शहरवासियों ने बारिश में भीगते हुए मौसम का आनंद लिया।
इस दौरान आसमान में बिजली की चमक के साथ बादलों की गरज भी सुनाई दी। रविवार को शहर में दिन के तापमान में 0.4 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई और अधिकतम पारा 38 डिग्री रहा, जो औसत 40.2 डिग्री से 2.2 कम था। रात का पारा 0.2 डिग्री गिरकर 23 डिग्री पर पहुंचा, जो औसत 25.8 डिग्री से 2.8 कम रहा।
नौतपे के दूसरे दिन निकली धूप,बारिश के बाद ठंडक, 27 और 28 मई को उदयपुर में बरसात का अलर्ट

Advertisements
