Site icon 24 News Update

उदयपुर शिक्षा विभाग के कार्यालय में गिरी छत का प्लास्टर, बड़ा हादसा टला; गोगुंदा सरकारी स्कूल में 5 माह पहले बनी नवनिर्मित दर्शक दीर्घा भी भरभराकर गिरी, निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल

Advertisements

24 News Update उदयपुर। माध्यमिक शिक्षा विभाग के गोवर्धन विलास स्थित कार्यालय में सोमवार सुबह बड़ा हादसा होते-होते टल गया। अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी (ADSO) के चैम्बर की छत का प्लास्टर अचानक गिर गया। घटना के समय ऑफिस खाली था, जिसके चलते जनहानि नहीं हुई। बताया जा रहा है कि यह घटना सुबह करीब 9:30 बजे हुई, जब चैम्बर में न अधिकारी थे और न ही अन्य स्टाफ मौजूद था। प्लास्टर इतनी मात्रा में गिरा कि टेबल का कांच टूट गया और कुर्सियां भी पलट गईं। फिलहाल चैम्बर को बंद कर दिया गया है।
सूत्रों के अनुसार यह बिल्डिंग काफी जर्जर स्थिति में है। कई कमरों में बारिश का पानी टपकता है और छत का प्लास्टर जगह-जगह से उखड़ा हुआ है। कर्मचारियों ने बताया कि ऐसी स्थिति में ऑफिस में बैठना खतरे से खाली नहीं है।

मरम्मत का काम बारिश के कारण अटका
जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) लोकेश भारती ने बताया कि प्लास्टर और छत की वाटर प्रूफिंग के लिए 10 लाख रुपए का टेंडर जारी हो चुका है। बारिश शुरू होने से पहले कुछ काम शुरू किया गया था, लेकिन बरसात के कारण फिलहाल इसे रोकना पड़ा। बारिश रुकते ही मरम्मत का कार्य प्राथमिकता से शुरू कराया जाएगा।

गोगुंदा में सरकारी स्कूल की दर्शक दीर्घा गिरी, हादसा टला
उधर जिले के गोगुंदा स्थित पीएम श्री सरकारी स्कूल के ग्राउंड में सोमवार दोपहर बड़ा हादसा टल गया। यहां 5 माह पहले करीब 4 लाख रुपए की लागत से बनी दर्शक दीर्घा भरभराकर गिर गई। सौभाग्य से स्कूलों में कलेक्टर द्वारा घोषित अवकाश के कारण उस समय परिसर खाली था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। इस दर्शक दीर्घा पर रोजाना सैकड़ों बच्चे बैठते थे। ग्रामीणों ने निर्माण के दौरान ही इसकी गुणवत्ता पर सवाल उठाए थे। शिकायत पर तत्कालीन एसडीएम डॉ. नरेश सोनी ने काम रुकवाया था, लेकिन विभाग के जेईएन ने निरीक्षण में इसे सुरक्षित बताया था। इसके बाद निर्माण कार्य पूरा किया गया। अब महज पांच माह में ही ढांचा ढह जाने से निर्माण गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।

Exit mobile version