Site icon 24 News Update

सागवाड़ा कॉलेज में बड़ा हादसा टला: जर्जर छत का मलबा छात्रा पर गिरा, मोबाइल क्षतिग्रस्त

Advertisements

24 News Update सागवाड़ा। सागवाड़ा स्थित श्री भीखा भाई गवर्नमेंट कॉलेज में मंगलवार को एक बड़ा हादसा टल गया जब कॉलेज की जर्जर हाल छत से अचानक प्लास्टर का मलबा गिरकर प्रथम वर्ष की छात्रा पारी अहारी पर आ गिरा। सौभाग्यवश छात्रा को कोई चोट नहीं आई, लेकिन उसका मोबाइल फोन क्षतिग्रस्त हो गया, जिसकी स्क्रीन पूरी तरह टूट गई।
कॉलेज भवन की स्थिति लंबे समय से जर्जर और खस्ताहाल बनी हुई है। कॉलेज की दीवारें और छतें कई जगह से टूटी हुई हैं, जहां से प्लास्टर उखड़ चुका है और सरिए तक बाहर आ चुके हैं। ऐसी स्थिति में कक्षाओं में बैठकर पढ़ाई करना विद्यार्थियों के लिए जोखिम भरा हो गया है। हादसे के वक्त छात्रा पारी अहारी कक्षा में पढ़ाई कर रही थी, जब अचानक छत से मलबे का बड़ा टुकड़ा गिरा। मलबा छात्रा के पास गिरा और उसका मोबाइल उसकी चपेट में आ गया। घटना के बाद कॉलेज परिसर में हड़कंप मच गया, और अन्य छात्र भी भयभीत हो उठे। कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने बताया कि उन्होंने कई बार कॉलेज प्रशासन और जनप्रतिनिधियों को इस खतरनाक भवन को गिराकर नया भवन बनाने की मांग की है, लेकिन अब तक सरकार की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। गौरतलब है कि श्री भीखाभाई कॉलेज में क्षेत्र के सैकड़ों विद्यार्थी अध्ययन करते हैं, जो हर दिन इस खतरे के साये में पढ़ाई करने को मजबूर हैं। छात्र संगठन और अभिभावकों ने प्रशासन से जर्जर भवन को तत्काल खाली कर नए भवन के निर्माण की मांग की है ताकि भविष्य में कोई गंभीर दुर्घटना न हो।

Exit mobile version