24 News Update सवाई माधोपुर। सवाई माधोपुर जिले के गंगापुर सिटी क्षेत्र से इंसानियत को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। मजदूरी का झांसा देकर एक बुजुर्ग महिला को पहले बहला-फुसलाकर ले जाया गया और फिर उसके पैरों में पहने चांदी के कड़े निकालने के लिए दोनों पैर काट दिए गए।
जानकारी के अनुसार, बामनवास क्षेत्र के सीत्तौड़ा गांव निवासी 65 वर्षीय महिला जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में उपचाराधीन है। महिला ने बताया कि वारदात से कुछ दिन पहले आरोपी उसके घर आया था और मजदूरी दिलाने का वादा किया था।
8 अक्टूबर को आरोपी ने महिला और उसकी बहू को गंगापुर सिटी बुलाया। दिनभर इधर-उधर घुमाने के बाद शाम को आरोपी ने महिला को अपने कमरे पर रोक लिया, जहां एक महिला साथी भी मौजूद थी। उन्होंने बुजुर्ग को खाना खिलाया और रात में घर छोड़ने का बहाना बनाकर उसे पीपली की कोठी इलाके में ले गए।
महिला के अनुसार, आरोपी ने रास्ते में गाड़ी रोककर पहले उसका गला दबाया और मुंह बंद कर दिया, जिससे वह बेहोश हो गई। जब होश आया तो उसने खुद को झाड़ियों में पड़ा पाया और दोनों पैर कटे हुए थे। घायल अवस्था में वह रेंगते हुए सड़क तक पहुंची, जहां एक ट्रैक्टर चालक ने उसे देखकर पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला को अस्पताल में भर्ती कराया और जांच शुरू की। जांच के बाद आरोपी रामोतार उर्फ काडू बैरवा (32) और उसकी महिला साथी तनु को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस के अनुसार, मुख्य आरोपी हाल ही में जेल से छूटकर आया था और पहले भी इस तरह की वारदात कर चुका है। पूछताछ में यह भी सामने आया कि दोनों ने चोरी किए गए चांदी के कड़े बेच दिए थे। उन खरीदारों की भी पहचान कर ली गई है।
यह घटना न केवल कानून व्यवस्था पर सवाल उठाती है, बल्कि मानवता को भी झकझोर देने वाली है। घायल महिला की स्थिति फिलहाल नाजुक बताई जा रही है।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.