10 दिन तक करवाई रेकी, 14.69 लाख रुपये से भरा बैग लुटवाया, पुलिस ने 5 घंटे में सुलझाया मामला
24 News Update जोधपुर: पुलिस ने बासनी थाना क्षेत्र में 14.69 लाख रुपये की लूट की गुत्थी महज 5 घंटे में सुलझा दी है। इस लूट का मास्टरमाइंड कोई और नहीं बल्कि फैक्ट्री का अकाउंटेंट निकला। उसे पता था कि मालिक की बड़ी रकम मुनीम के पास है, इसलिए उसने अपने दो साथियों के साथ मिलकर 10 दिन तक रेकी करवाई और लूट की साजिश रची।
कैसे हुई लूट?
- घटना सुबह 9:15 बजे की है, जब फैक्ट्री के मुनीम राजेंद्र सिंह राठौड़ रुपये लेकर फैक्ट्री जा रहे थे।
- तभी बुलेट बाइक पर हेलमेट पहने दो बदमाश आए और उनकी बाइक के हैंडल पर लटका बैग छीनकर फरार हो गए।
- बैग में 14.69 लाख रुपये थे, जो फैक्ट्री मालिक ने प्लॉट के सौदे के लिए मुनीम को दिए थे।
- पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान कर ली और सभी को गिरफ्तार कर लिया।
ऐसे हुआ खुलासा
- पुलिस को शक हुआ कि लूट की पूरी जानकारी अंदर के किसी व्यक्ति को थी।
- फैक्ट्री स्टाफ से पूछताछ में अकाउंटेंट कृष्णा सुथार की भूमिका संदिग्ध लगी, क्योंकि उसने अपने मोबाइल से कॉल रिकॉर्ड डिलीट कर दिए थे।
- जब पुलिस ने मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की तो उसने गुनाह कबूल कर लिया।
- उसने बताया कि उसने अपने मोहल्ले के दो बदमाशों (सचिन बंजारा और किशोर बंजारा) को इस साजिश में शामिल किया था।
- बदमाशों ने 10 दिन तक मुनीम की रेकी की और सही मौका देखकर लूट को अंजाम दिया।
- पुलिस ने पूरा कैश बरामद कर लिया और सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस टीम को मिली सफलता
डीसीपी (वेस्ट) राजर्षि राज वर्मा के निर्देशन में एसीपी छवि शर्मा और बासनी थाना प्रभारी नितिन दवे की टीम ने इस मामले को महज 5 घंटे में सुलझा लिया।
👉 तीनों आरोपी गिरफ्तार
👉 लूटी गई पूरी रकम बरामद
👉 10 दिन तक की गई रेकी का खुलासा
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.