Site icon 24 News Update

जोधपुर में मुनीम से लूट का मास्टरमाइंड निकला फैक्ट्री का अकाउंटेंट

Advertisements

10 दिन तक करवाई रेकी, 14.69 लाख रुपये से भरा बैग लुटवाया, पुलिस ने 5 घंटे में सुलझाया मामला

24 News Update जोधपुर: पुलिस ने बासनी थाना क्षेत्र में 14.69 लाख रुपये की लूट की गुत्थी महज 5 घंटे में सुलझा दी है। इस लूट का मास्टरमाइंड कोई और नहीं बल्कि फैक्ट्री का अकाउंटेंट निकला। उसे पता था कि मालिक की बड़ी रकम मुनीम के पास है, इसलिए उसने अपने दो साथियों के साथ मिलकर 10 दिन तक रेकी करवाई और लूट की साजिश रची।

कैसे हुई लूट?

ऐसे हुआ खुलासा

पुलिस टीम को मिली सफलता

डीसीपी (वेस्ट) राजर्षि राज वर्मा के निर्देशन में एसीपी छवि शर्मा और बासनी थाना प्रभारी नितिन दवे की टीम ने इस मामले को महज 5 घंटे में सुलझा लिया।

👉 तीनों आरोपी गिरफ्तार
👉 लूटी गई पूरी रकम बरामद
👉 10 दिन तक की गई रेकी का खुलासा

Exit mobile version