Site icon 24 News Update

राजसमंद में मार्बल फैक्ट्री के केबल चोरी का खुलासा, 2 गिरफ्तार

Advertisements

24 News Update राजसमंद। आमेट पुलिस ने राज श्री मार्बल फैक्ट्री, कोटड़ी जोगीमगरा से हुई केबल चोरी का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों में चोरी करने वाला आरोपी चेनीराम और चोरी का माल खरीदने वाला भैरूलाल शामिल हैं।
आमेट थाना इंचार्ज ओम सिंह के अनुसार, 15 सितंबर की रात अज्ञात चोरों ने फैक्ट्री से बड़ी मात्रा में केबल चुरा ली थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेंद्र पारीक और वृत्ताधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह राठौड़ के नेतृत्व में टीम गठित कर जांच शुरू की गई।
जांच में पता चला कि पहले से गिरफ्तार आरोपी बाबूलाल भील ने अपने साथी मदनलाल उर्फ मुनीम, चेनीराम और किशन के साथ मिलकर चोरी की वारदात अंजाम दी। पुलिस ने 21 सितंबर को चेनीराम (25) को गिरफ्तार कर अपराध कबूल कराया। इसके अलावा चोरी का माल खरीदने वाले भैरूलाल (36) को भी गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे दिनभर मार्बल फैक्ट्रियों और माइंस की रेकी कर रात में मोटरसाइकिल से पहुंचकर केबल काटते, फिर सुनसान जगह पर जलाकर तांबा निकालकर बेच देते थे। पुलिस ने इस दौरान 30.820 किलो जला हुआ तांबा बरामद किया। आरोपियों का कहना है कि वे नशे के आदी हैं और शौक़-मौज के लिए चोरी करते थे।

Exit mobile version