Site icon 24 News Update

प्रेमी ने कुंवारा बताकर प्रेम जाल में फंसा, निकला शादीशुदा, हाइटेंशन टावर पर चढ़ी युवती

Advertisements

24 न्यूज अपडेट, जमशेदपुर। सोनारी मरीन ड्राइव रोड पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक युवती जुस्को के 133 केवी हाइटेंशन टावर पर चढ़ गई। तीन घंटे तक चली इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। जानकारी के अनुसार युवती खरसावां के कुचाई क्षेत्र की रहने वाली है। वह अपने प्रेमी की तलाश में बस से दोमुहानी पुल के पास उतरी थी। वहां से उसने प्रेमी को कई बार फोन लगाया, लेकिन कॉल रिसीव न होने पर आक्रोश और निराशा में युवती सीधे हाइटेंशन टावर पर चढ़ने लगी। देखते ही देखते भीड़ जमा हो गई और सूचना पर सोनारी पुलिस मौके पर पहुंची।
40 फीट ऊंचाई पर बैठ गई युवती
युवती लगभग 40 फीट ऊपर चढ़ने के बाद डर कर वहीं बैठ गई। पुलिस ने उसे मनाने की कोशिश की, मगर वह बार-बार प्रेमी को बुलाने की जिद पर अड़ी रही।
स्थानीय युवकों ने दिखाया साहस
इसी दौरान सोनारी कपाली बस्ती के रोशन सिंह और सोनू नामक युवक हिम्मत दिखाते हुए टावर पर चढ़ गए। उन्होंने युवती को समझाया कि प्रेमी को बुलाया जाएगा। काफी मशक्कत के बाद युवती को करीब 15 फीट नीचे लाकर जुस्को की क्रेन में बैठाकर सुरक्षित नीचे उतारा गया। नीचे आते ही वह बेहोश हो गई। बाद में पुलिस ने परिजनों के आने पर उसे उनके हवाले कर दिया।
“मां-बाप से ज्यादा प्यार किया, मगर धोखा मिला”
होश में आने के बाद युवती ने बताया कि उसका प्रेमी रांची में रहता है। मंगलवार को प्रेमी रांची से जमशेदपुर आया था, इसी कारण वह भी यहां पहुंच गई। लेकिन युवक ने फोन बंद कर लिया। युवती ने कहा— “उसने खुद को कुंवारा बताकर प्रेमजाल में फंसाया। मैंने मां-बाप से ज्यादा प्यार किया, लेकिन वह शादीशुदा निकला। उसने धोखा दिया। तभी मैंने टावर पर चढ़कर उसे बुलाने की सोची।”
प्रेमी ने फोन उठाया, आने से किया इनकार
पुलिस ने युवती का सिम दूसरे फोन में डालकर उसके प्रेमी को कॉल किया। युवक ने स्पष्ट तौर पर जमशेदपुर आने से इनकार कर दिया। थानेदार कुमार सरयू आनंद ने बताया कि फिलहाल युवती को समझाकर परिजनों को सौंप दिया गया है।

Exit mobile version