Site icon 24 News Update

प्रतापगढ़ में प्रेम-प्रसंग बना मौत की वजह: शादी का दबाव बना रही युवती की गला घोंटकर हत्या, शव को जमीन में दफनाया, मिट्टी में दबे एक हाथ ने भयावह सच का खुलासा कर दिया, प्रेमी और पूरा परिवार फरार

Advertisements

प्रतापगढ़, 18 जून। राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवक ने शादी के लिए दबाव बना रही प्रेमिका की हत्या कर शव को घर के पास जमीन में दफना दिया। युवती पांच दिनों से लापता थी। मंगलवार शाम जब परिजन उसकी तलाश में प्रेमी के गांव पहुंचे तो बदबू और मिट्टी में दबे एक हाथ ने इस भयावह सच का खुलासा कर दिया।

प्रेमिका भूला मीणा थी 5 दिनों से लापता

मामला पारसोला थाना क्षेत्र के आड़ गांव की रहने वाली 19 वर्षीय भूला मीणा पुत्री खानिया मीणा से जुड़ा है। वह 12 जून को अपनी बहन के घर भरकुंडी आई थी और बहन के साथ एक खेत में मूंग की कटाई करने गई थी। रात को वह रहस्यमयी तरीके से लापता हो गई।

प्रेमी कन्हैया मीणा के साथ था संबंध

परिजनों की खोजबीन में सामने आया कि भूला का लखमा उर्फ कन्हैया मीणा, निवासी पाटला बावड़ी, के साथ लंबे समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। परिजनों को संदेह हुआ कि वह कन्हैया के पास हो सकती है। लेकिन बदनामी के डर से पिता खानिया मीणा ने पुलिस को तुरंत सूचना नहीं दी और अपने स्तर पर तलाश में जुटे रहे।

बदबू और जानवरों की हरकत से खुली साजिश

मंगलवार शाम जब परिजन पाटला बावड़ी गांव पहुंचे और कन्हैया के घर की तरफ बढ़े तो रास्ते में तेज दुर्गंध और जानवरों की हलचल ने उनका ध्यान खींचा। मिट्टी में से एक हाथ बाहर निकला हुआ दिखा। उन्हें आशंका हुई और पुलिस को सूचित किया गया।

खुदाई में प्लास्टिक के कट्टे में मिला शव

रात में स्थल को सीज कर पुलिस टीम तैनात की गई और बुधवार सुबह एफएसएल टीम के साथ खुदाई की गई। खुदाई के दौरान प्लास्टिक के कट्टे में भरा शव बरामद हुआ, जो सड़-गल चुका था। शव की शिनाख्त कपड़ों के आधार पर भूला मीणा के रूप में की गई।

प्रेमी और उसका पूरा परिवार फरार

पुलिस के अनुसार, प्रेमी कन्हैया मीणा पर युवती शादी का दबाव बना रही थी, लेकिन वह तैयार नहीं था। इसी कारण उसने दुपट्टे से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी और शव को दफना दिया। वारदात के बाद से कन्हैया और उसका पूरा परिवार फरार है।

हत्या में अन्य लोगों की संलिप्तता की भी जांच

पुलिस सूत्रों के अनुसार, हत्या की इस साजिश में कन्हैया के साथ और लोगों के शामिल होने की आशंका है। सभी पहलुओं की गहनता से जांच की जा रही है

जांच में जुटी पुलिस

इस गंभीर मामले की जांच धरियावद थाना अधिकारी कमलचंद मीणा को सौंपी गई है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया है। एफएसएल टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version