24 News Update फतेहपुर. उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में एक विवाह समारोह के दौरान उस समय हड़कंप मच गया जब विदाई के वक्त दूल्हे की अचानक तबीयत बिगड़ गई और अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई। यह हृदयविदारक घटना फतेहपुर की बिंदकी तहसील क्षेत्र की है, जहां सोमवार सुबह यह हादसा हुआ। जानकारी के अनुसार, औंग थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति की बेटी की शादी कानपुर नगर के नौबस्ता निवासी श्याम सुंदर के बेटे मोनू गौतम से तय की गई थी। रविवार की रात बारात धूमधाम से गांव पहुंची, जहां सभी रस्में पारंपरिक रीति-रिवाज के साथ संपन्न हुईं। सोमवार सुबह कलेवा खिलाने के बाद जब दुल्हन की विदाई की जा रही थी, तभी यह अप्रत्याशित घटना सामने आई।
परिवार के लोगों ने बताया कि दुल्हन सभी परिजनों से विदा लेकर कार में बैठ चुकी थी, और जैसे ही दूल्हा भी कार में बैठने के लिए आगे बढ़ा, वह अचानक बेहोश होकर नीचे गिर गया। अफरा-तफरी के बीच परिजन उसे लेकर पास के एक निजी अस्पताल पहुंचे, लेकिन वहां से गंभीर हालत के चलते उसे कानपुर रेफर कर दिया गया। परिजन उसे लेकर कानपुर रवाना हुए, मगर रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। दूल्हे की मौत के बाद शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। दुल्हन की विदाई रोक दी गई और लड़की पक्ष ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि दूल्हे की बीमारी की जानकारी उनसे छिपाई गई थी। उन्होंने दहेज में दिए गए सभी सामान की वापसी की मांग की है। फिलहाल इस संवेदनशील मामले को लेकर दोनों पक्षों के बीच तनाव की स्थिति है। अभी तक कोई पुलिस रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है.
विदाई के दौरान दूल्हे की मौत, रास्ते में तोड़ा दम; लड़की पक्ष ने दहेज वापस मांगा

Advertisements
