Site icon 24 News Update

जयमाला के बाद दूल्हे ने मांगी फॉर्च्यूनर, नहीं मिली तो शादी तोड़ भागा, दुल्हन के पिता बोले- कार के पैसे नहीं थे

Advertisements

24 News Update झुंझुनूं | राजस्थान के झुंझुनूं जिले के गुढ़ागौड़जी थाना क्षेत्र में एक विवाह समारोह उस समय मातम में बदल गया जब दूल्हे ने स्टेज पर जयमाला के तुरंत बाद दहेज में फॉर्च्यूनर कार की मांग रख दी। लड़की के पिता ने असमर्थता जताई तो दूल्हा आधी बारात लेकर वहां से भाग गया। दुल्हन पक्ष इस घटना से गहरे सदमे में है और विवाह स्थल पर रविवार सुबह तक मायूसी छाई रही।

दूल्हा बोला- फॉर्च्यूनर चाहिए, वरना फेरे नहीं होंगे
शनिवार रात की यह घटना उस समय घटी जब स्टेज पर जयमाला का कार्यक्रम सम्पन्न हो चुका था और सभी मेहमान शादी के अगले चरण की प्रतीक्षा कर रहे थे। तभी दूल्हा नीतीश, जो पाटन (नीमकाथाना) निवासी है, ने अचानक दुल्हन के पिता से फॉर्च्यूनर कार की डिमांड कर दी। शुरुआत में सभी को लगा कि यह मजाक है, लेकिन जल्द ही स्थिति तनावपूर्ण हो गई जब नीतीश कार्यक्रम छोड़ कमरे में जा बैठा और जिद पर अड़ गया कि जब तक कार नहीं मिलेगी, वह फेरे नहीं करेगा।

गरीब पिता ने जताई असमर्थता, दूल्हा भाग गया
दुल्हन के पिता ने रोते हुए बताया कि वे कपड़े सिलने का काम करते हैं और इतने महंगे वाहन का खर्च वहन नहीं कर सकते। उनकी बेटी प्राइवेट स्कूल में शिक्षक है और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही है। उन्होंने कहा कि तीन महीने पहले नीतीश के साथ बेटी की सगाई की थी और शादी के लिए हर संभव खर्च किया, लेकिन कार देना संभव नहीं था। नीतीश, जो एक इंश्योरेंस कंपनी में प्राइवेट जॉब करता है और जिसके पिता विदेश में मजदूरी करते हैं, अपनी मांग पर अड़ा रहा और शादी तोड़कर आधी बारात के साथ वापस लौट गया। बारात का कुछ हिस्सा रविवार सुबह तक गांव में ही डटा रहा, लेकिन दूल्हा नहीं लौटा।

गांव में पसरा मातम, रिश्तेदारों ने की निंदा
इस घटना से शादी की खुशियां पलभर में गहरे दुःख में बदल गईं। विवाह स्थल पर रविवार सुबह तक परिजन और ग्रामीण स्तब्ध खड़े रहे। लोगों ने इस पूरे मामले की कड़ी निंदा की और इसे दहेज प्रथा की क्रूरता का जीवंत उदाहरण बताया, जहां एक शिक्षित, समझदार लड़की का सपना उजड़ गया। स्थानीय ग्रामीणों और रिश्तेदारों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे लालची वर पक्ष के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो ताकि समाज में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके। गुढ़ागौड़जी थाना प्रभारी राममनोहर ठोलिया ने बताया कि अभी तक इस मामले में कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। शिकायत प्राप्त होते ही मामला दर्ज कर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version