24 News Update डूंगरपुर। डूंगरपुर जिले के धम्बोला थाना क्षेत्र के गैलन गांव में गुरुवार शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई जब गुजरात से आई एक बारात पर विदाई के दौरान पथराव कर दिया गया। अचानक हुए इस हमले में दूल्हा सहित दो लोग घायल हो गए जबकि 14 वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। हमले से बारातियों में दहशत फैल गई और लोग जान बचाकर इधर-उधर भागे।
गुजरात से आई थी बारात, शादी के बाद विदाई के समय हुआ हमला
गैलन गांव निवासी अमृतलाल पुत्र वेला डामोर की पुत्री संगीता की शादी गुजरात के खरोड़ गांव निवासी लक्ष्मण पुत्र रतू रोत से तय हुई थी। शादी की रस्में पूरे दिन शांतिपूर्वक चलीं और शाम को जब बारात विदाई के लिए रवाना हो रही थी, तभी 15 से 20 अज्ञात बदमाशों ने अचानक पथराव शुरू कर दिया।
दूल्हा और पंचायत सरपंच घायल, 14 वाहन क्षतिग्रस्त
पथराव में दूल्हा लक्ष्मण और गुजरात के खरोड़ पंचायत के सरपंच भूरा पुत्र धुला रोत को चोटें आईं। साथ ही, हमले में बारात में शामिल 3 ईको कारें, एक एसयूवी कार और 10 मोटरसाइकिलें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। दूल्हे की कार चला रहे मुकेश पुत्र लक्ष्मण सरपोटा ने बताया कि इस हमले में स्थानीय युवक साहिल, अनिल, सुनील, दिलीप रोत समेत कई अन्य शामिल थे।
पुलिस कर रही जांच, आरोपियों की पहचान जारी
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। फिलहाल पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है और आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की जा रही है। पीड़ित पक्ष की ओर से रिपोर्ट दर्ज करवा दी गई है।
विदाई के समय हमला, दूल्हा और सरपंच घायल; 14 वाहन क्षतिग्रस्त

Advertisements
