उदयपुर। शादी की परंपराओं को एक नए अंदाज में पेश करते हुए गुरुवार को प्रग्नेश पंचाल ने अपने होने वाली दुल्हन करीना को हेलिकॉप्टर में सवार होकर लेकर गुजरात के साबरकांठा जिले के चिठोड़ा से अपने गांव बावलवाड़ा लाया। यह विवाह समारोह न केवल दुल्हन-दूल्हा के लिए बल्कि पूरे इलाके के लिए भी यादगार बन गया।
खेरवाड़ा उपखंड के बावलवाड़ा निवासी प्रग्नेश पंचाल की शादी के लिए गुरुवार सुबह बारात का समय तय था। दूल्हे को हेलिकॉप्टर में बैठते ही सीनियर स्कूल के खेल मैदान में बनाए गए हेलीपैड पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। गांव वाले इस अनोखे नजारे को देखने के लिए पहाड़ियों पर भी चढ़ गए। सुरक्षा के लिए मौके पर एम्बुलेंस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी तैनात थी।
हेलिकॉप्टर ने प्रस्थान के दौरान लगभग आधे घंटे रुककर ग्रामीणों को दूल्हे को उड़नखटोले में जाते देखने का मौका दिया। गुजरात के चिठोड़ा पहुंचने पर भी हजारों लोग हेलिकॉप्टर को देखने के लिए इकट्ठा हुए। शादी की सभी रस्में और फेरे पूरी होने के बाद प्रग्नेश अपनी दुल्हन करीना को उसी हेलिकॉप्टर में बैठाकर वापस बावलवाड़ा लाया। उड़ान के दौरान हेलिकॉप्टर केवल 2 मिनट के लिए रुका, जिससे शादी का अनोखा अंदाज और भी रोमांचक बन गया।
बावलवाड़ा क्षेत्र में यह अपनी तरह की पहली हेलिकॉप्टर वाली शादी मानी जा रही है। इस अनोखी विदाई और स्वागत ने शादी समारोह को पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना दिया। ग्रामीणों और मेहमानों ने इस आयोजन को देखते हुए अपने-अपने कैमरे में यादगार पलों को कैद किया।
इस शादी ने साबित कर दिया कि परंपरा और आधुनिकता का मेल किसी भी समारोह को यादगार बनाने में सक्षम है।

