Site icon 24 News Update

एसआई भर्ती रद्द करने के फैसले के खिलाफ सरकार की अपील, कहा—‘कुछ की गलती पर पूरी भर्ती न रद्द हो’

Advertisements

24 news Update जयपुर। एसआई भर्ती–2021 को रद्द करने के हाईकोर्ट की एकलपीठ के आदेश के खिलाफ राज्य सरकार ने खंडपीठ में अपील दायर की है। सरकार का कहना है कि पेपर लीक सीमित दायरे में हुआ था और कुछ व्यक्तियों की संलिप्तता के कारण पूरी भर्ती को रद्द करना न्यायसंगत नहीं है। सरकार ने तर्क दिया कि सेंटर से लीक हुआ पेपर कुछ ही अभ्यर्थियों तक पहुंचा, जबकि RPSC स्तर पर लीक हुआ पेपर संबंधित सदस्यों के परिजनों व दलालों तक सीमित रहा। इसका प्रसार राज्यभर में नहीं हुआ, इसलिए सभी चयनित अभ्यर्थियों को इसके कारण नुकसान नहीं उठाना चाहिए।
सरकार ने यह भी कहा कि जांच एजेंसियां दोषी और निर्दोष की पहचान कर सकती हैं, ऐसे में सही अभ्यर्थियों का भविष्य दांव पर नहीं लगाया जाए। चूंकि अपील 60 दिन की अवधि बीत जाने के बाद दायर की गई है, इसलिए देरी माफी का आवेदन भी साथ में लगाया गया है। यदि कोर्ट देरी को स्वीकार करता है, तो इस अपील की सुनवाई चयनित अभ्यर्थियों की लंबित अपील के साथ की जा सकती है। खंडपीठ में अगली सुनवाई 24 नवंबर को निर्धारित है।

Exit mobile version