Site icon 24 News Update

राजस्थान हाईकोर्ट ने रद्द की एसआई भर्ती 2021, पेपर लीक मामले में बड़ा फैसला

Advertisements

24 News Update जयपुर। राजस्थान हाईकोर्ट ने बुधवार को बहुचर्चित एसआई भर्ती 2021 को रद्द कर दिया। इस भर्ती के तहत 859 पदों के लिए परीक्षा आयोजित हुई थी, लेकिन पेपर लीक मामले में कई ट्रेनी सब-इंस्पेक्टर पकड़े गए थे।
जस्टिस समीर जैन की खंडपीठ ने 14 अगस्त को दोनों पक्षों की बहस पूरी कर फैसला सुरक्षित रख लिया था, जो अब सुनाया गया। करीब एक साल पहले, 13 अगस्त 2024 को भर्ती रद्द करने की मांग वाली याचिकाएं हाईकोर्ट में दायर हुई थीं।
सरकार का पक्ष
सरकार ने सुनवाई के दौरान स्पष्ट किया था कि वह इस स्टेज पर भर्ती रद्द नहीं करना चाहती। तर्क दिया गया कि इस भर्ती में केवल 68 अभ्यर्थियों की मिलीभगत सामने आई है, जिनमें 54 ट्रेनी एसआई, 6 चयनित उम्मीदवार और 8 फरार अभ्यर्थी शामिल हैं। सरकार ने कहा कि दोषियों की पहचान कर कार्रवाई करना संभव है और पूरी भर्ती को रद्द करना उचित नहीं होगा।
चयनित अभ्यर्थियों की दलील
चयनित अभ्यर्थियों की ओर से दलील दी गई कि उन्होंने ईमानदारी से परीक्षा दी है। कई अभ्यर्थियों ने अन्य राजकीय सेवाओं से इस्तीफा देकर इस भर्ती में हिस्सा लिया। ऐसे में पूरी भर्ती रद्द करना उनके साथ अन्याय होगा।
अदालत का फैसला
हालांकि, हाईकोर्ट ने सभी दलीलों को सुनने के बाद भर्ती प्रक्रिया को रद्द करने का फैसला सुनाया। इस आदेश के बाद हजारों उम्मीदवारों की उम्मीदों को झटका लगा है और अब आगे की कानूनी प्रक्रिया पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं।

Exit mobile version