24 News Update निंबाहेड़ा (कविता पारख)। जेईसीसी, जयपुर में आज आयोजित प्रथम प्रवासी राजस्थानी दिवस का भव्य उद्घाटन समारोह उत्साह और उल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में पूर्व यूडीएच मंत्री एवं विधायक श्रीचंद कृपलानी ने भाग लिया और राजस्थान पधारे विश्वभर के प्रवासी भाई-बहनों का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया।
इस अवसर पर कृपलानी ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से सौहार्दपूर्ण मुलाकात की। मुलाकात के दौरान उन्होंने प्रवासी राजस्थानियों की प्रदेश के समग्र विकास, निवेश, नवाचार एवं सामाजिक उत्थान में सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया। साथ ही राजस्थान की गौरवशाली सांस्कृतिक विरासत, उद्योग-व्यापार की अपार संभावनाओं तथा उद्यमिता को बढ़ावा देने पर भी विस्तृत चर्चा की। इस अवसर पर पूर्व विधायक कृपलानी ने केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव से भी भेंट कर विस्तार से चर्चा की।
कार्यक्रम में पूर्व यूडीएच मंत्री एवं विधायक कृपलानी के साथ खंडेला (सीकर) के विधायक सुभाष मील, चित्तौड़गढ़ भाजपा उद्योग प्रकोष्ठ के सहसंयोजक विशाल सोनी युवा उद्यमी नवीन खंडेलवाल सहित बड़ी संख्या में प्रवासी राजस्थानी समुदाय के प्रतिनिधियों, उद्यमियों एवं सामाजिक संगठनों ने भाग लिया और राजस्थान से जुड़ाव को मजबूत करने के संकल्प के साथ कार्यक्रम को सफल बनाया।
जयपुर में प्रथम प्रवासी राजस्थानी दिवस का भव्य शुभारंभ, पूर्व यूडीएच मंत्री एवं विधायक श्रीचंद कृपलानी हुए सहभागी

Advertisements
