Site icon 24 News Update

सेवा शिविर में प्राप्त आवेदनों एवं प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण हो- विधायक कृपलानी

Advertisements

24 News Udpate निम्बाहेड़ा (कविता पारख)। राजस्थान सरकार के यशस्वी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशन में प्रदेश की जनता को राहत पहुंचाने के लिए शहरी सेवा शिविर 2025 का आयोजन किया जा रहा है। शुक्रवार को नगर परिषद कार्यालय पर आयोजित शहरी सेवा अभियान-2025 का पूर्व स्वायत्त शासन मंत्री एवं विधायक श्रीचंद कृपलानी ने निरीक्षण किया। इस दौरान नगर अध्यक्ष कपिल चौधरी, सहित अन्य ब्लॉक स्तरीय विभागीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
आरम्भ में नगर परिषद की ओर से शिविर प्रभारी ने अतिथियों की अगुवाई कर स्वागत किया। ततपश्चात अतिथियों ने शिविर में लगी विभिन्न ब्लॉक स्तरीय विभागों की स्टॉलों का निरीक्षण कर जानकारी ली। इस अवसर पर विधायक कृपलानी ने महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों पर संचालित राज्य सरकार के अन्न प्राशन योजना के अंतर्गत एक बच्चे का अन्न प्राशन करवाया।
शहरी सेवा शिविर के निरीक्षण के दौरान पूर्व यूडीएच मंत्री एवं विधायक श्रीचंद कृपलानी ने शिविर में आए लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना एवं उनका मौके पर ही निस्तारण किया। इस दौरान विधायक कृपलानी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा आमजन के द्वार तक योजनाओं का लाभ पहुँचाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे शिविर में प्राप्त आवेदनों एवं प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण कर आमजन को राहत दिलाई जाए। उन्होंने कहा कि इस शिविर के माध्यम से सरकार की मंशा है कि कोई भी पात्र व्यक्ति किसी भी योजना के लाभ से वंचित न रहे।
शिविर के सहायक लेखा अधिकारी महेंद्र गायरी ने बताया कि शिविर के दौरान मुख्य अतिथि एवं विधायक श्रीचंद कृपलानी ने मौके पर ही प्रकरणों का निस्तारण के पश्चात लाभार्थियों को शहरी नरेगा योजना के जॉब कार्ड, भूमि पट्टा, प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री स्व निधि, उप विभाजन प्रमाण पत्र, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र आदि की भी विस्तार से जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिए।

Exit mobile version