Site icon 24 News Update

विधायक कृपलानी ने किया नवीन सहायक अभियंता कार्यालय भवन का लोकार्पण

Advertisements

24 news Update निम्बाहेड़ा (कविता पारख)। राजस्थान सरकार के पूर्व यूडीएच मंत्री एवं निंबाहेड़ा विधायक श्रीचंद कृपलानी द्वारा निंबाहेड़ा–छोटीसादड़ी विधानसभा क्षेत्र में सुशासन और सेवा को समर्पित भाव के साथ छोटी सादड़ी के लिए एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। इसी क्रम में अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (एवीवीएनएल) के नवीन सहायक अभियंता कार्यालय भवन (ग्रामीण), छोटी सादड़ी का भव्य लोकार्पण विधायक श्रीचंद कृपलानी के कर-कमलों से संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के आरंभ में अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने विधायक श्रीचंद कृपलानी सहित अतिथियों का पुष्पवर्षा कर एवं माल्यार्पण द्वारा स्वागत किया। तत्पश्चात विधायक कृपलानी ने फीता काटकर तथा लोकार्पण पट्टिका का अनावरण कर सहायक अभियंता कार्यालय का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर पूर्व विधायक अशोक नवलखा, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रतापगढ़ महावीर सिंह कृष्णावत, भाजपा पश्चिमी मंडल ग्रामीण निंबाहेड़ा अध्यक्ष राजेंद्र सिंह शक्तावत, पूर्व मंडल अध्यक्ष कैलाश गुर्जर, रमेश गोपावत सहित भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी, कार्यकर्ता, अजमेर डिस्कॉम के अधिकारी-कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
लोकार्पण समारोह के दौरान विधायक कृपलानी ने कहा कि यह नवीन कार्यालय भवन ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था को और सुदृढ़ करेगा तथा उपभोक्ता सेवाओं को अधिक सुगम, पारदर्शी और प्रभावी बनाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में सुशासन और विकास के संकल्प को जनसेवा के माध्यम से जमीनी स्तर तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। अंत में कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह ने विधायक कृपलानी के नेतृत्व में क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों की सराहना की और उनके प्रति आभार व्यक्त किया।

Exit mobile version