Site icon 24 News Update

सडक पर चलती मारूती वेन में अचानक लगी आग पर ,नपा फायर बिग्रेट व जागरूक लोगो की मदद से आग पर काबु पाया गया

Advertisements

कविता पारख

24 News Update निम्बाहेडा। महाविधाय के सामने सडक मार्ग पर एक मारूती वेन में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। नगर पालिका फायर बिग्रेट फायर मेन उपस्थित जागरूक लोगो ने आग पर पानी की बोछारों व अग्नि सयंत्र से आग पर बुझाने में मदद कर समय रहते आग को बुझा कर आग पर काबु पाया।
प्राप्त सुत्रों के अनुसार महाविधालय के समिप एक मारूती वेन की मरम्मत करा कर पम्प से प्रेटोल डलवाकर थोडी दुरी पर जाकर पुनः मौडकर वापस आते समय मारूती वेन में अचानक आग लग गई । जहां मौके पर अफरा – तफरी मच गई वहीं मौके स्थल पर वहां आस-पास के दुकानदारो व राहगीरों एंव उपस्थित लोगो ने त्वरित प्रभाव से पानी की बाल्टीयों से आग पर डालने का प्रयास करते रहे वहीं उपस्थित लोगो में से फायर बिगें्रट को सूचना देने पर व वहीं उपस्थित जागरूक मानवेन्द्र सिंह व उसके साथीगण अपनी सुझबुझ से समिप प्रेट्रोल पम्प से आग बुझाने का अग्नि सयत्रं दोडकर लाये और आग पर छोडने से व मौके पर नगर पालिका फायर बिग्रेट मेन पहुचकर आग लगी मारूती वेन पर पानी की बोछारों से आग बुझाने का प्रयास कर आग पर काबु पाया । यदि समय रहते आग पर काबु पा लिया गया नही ंतो बडा हादसा भी हो सकता था। मारूती वेन गैस की टंकी भी लगी होने से क्षेत्र में बडा हादसा घटित होने से रोक लिया गया।

Exit mobile version