कविता पारख
24 न्यूज अपडेट. निम्बाहेडा। निम्बाहेडा रेलवे ब्रिज के समिप निमच से निम्बाहेडा आ रहे मध्य प्रदेश के मंदसौर से सांवरियाजी सम्मेलन में शादी समारोह में जा रही बारात को सुबह एक बडा हादसा होते-होते बच गया। रेलवे ब्रिज के समिप सुबह साढे दस बजे दूल्हे की कार में अचानक आग लग गई । गनीमत यह रही कि सभी कार में सवार यात्री सुरक्षित बच गए। मध्य प्रदेश निवासी गलिया खेडी गांव से बारात में दूल्हा अनिल पुत्र कालूलाल अपने परिजनों पृथ्वीराज ,राजेन्द्र कुमार और कार चालाक विष्णुदास के साथ कार में सवार कल्याणपुरा गांव के समीप रेलवे ब्रिज के नीचे पहुंचते ही कार से वायरिंग झलने की बदबू आने लगी । जैसे ही कार को रोककर कार का बोनट खोला गया देखा तो कि वाहन में आग लग चुकी थी। त्वरित कार में सवार यात्री सभी तत्काल प्रभाव से कार से नीचे उतरकर दूर खडे होकर अपनी जान बचाई। जहां राहगीरों व उपस्थित लोगो ने तुरंत फायर बिग्रेड को सूचना देने पर मौके पर फायर बिग्रेड के फायरमेन ने पहुंचकर आग पर काबे पाया गया । आग की लापटों के साथ ही काला काला धुआं दुर-दुर तक दिखाई देने लगा मौके पर कार में लगी आग से अफरा-तफरी मच गई। पुलिस मौके पर पहुच कर घटनास्थल का निरिक्ष्ण किया और आवश्यक कार्रवाई की। घटना के बाद दुल्हे को वैकल्पिक व्यवस्था से सांवरियाजी सम्मेलन भेजा गया। इस हादसे में किसी की जा को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।

