Advertisements
24 New update उदयपुर। गोगुंदा-पिंडवाड़ा नेशनल हाईवे पर रविवार सुबह आकियावड़ पुलिया के पास हुए भीषण हादसे में दो ट्रेलर आपस में भिड़ गए। पीछे से टकराए ट्रेलर का केबिन बुरी तरह पिचक गया, जिसमें उसका चालक करीब आधे घंटे तक फंसा रहा। मौके पर पहुंची पुलिस और हाईवे पेट्रोलिंग टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद चालक को बाहर निकाला और तत्काल गोगुंदा के सरकारी अस्पताल पहुंचाया।
हादसे के चलते हाईवे पर करीब 40 से 45 मिनट तक जाम की स्थिति रही। वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिन्हें पुलिस ने व्यवस्थित कर धीरे-धीरे यातायात बहाल कराया।
इस बीच घायल चालक को ले जाने के लिए मौके पर पहुंची एंबुलेंस भी हादसे का शिकार हो गई। एक तेज रफ्तार कंटेनर ने एंबुलेंस को जोरदार टक्कर मार दी। गनीमत रही कि एंबुलेंस के पास खड़े तीन-चार पुलिसकर्मी और अन्य लोग बाल-बाल बच गए, हालांकि एंबुलेंस क्षतिग्रस्त हो गई।
घायल चालक की पहचान ब्यावर निवासी महेंद्र सिंह के रूप में हुई है। उसे प्राथमिक उपचार के बाद आगे के इलाज के लिए रेफर किया गया।
बेकरिया थाना क्षेत्र में हुए इस डबल हादसे ने एक बार फिर हाईवे पर भारी वाहनों की तेज रफ्तार और लापरवाही को उजागर कर दिया है। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।

