Site icon 24 News Update

उदयपुर में ट्रेलर-ट्रक की भीषण भिड़ंत, चालक का पैर एक घंटे तक फंसा रहा, ट्रेलर ड्राइवर फरार

Advertisements

24 News Update उदयपुर। उदयपुर के सवीना थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे में ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। बलीचा रोड स्थित आरएसजी कॉम्प्लेक्स के सामने तेज रफ्तार ट्रेलर और ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिससे ट्रक का केबिन बुरी तरह पिचक गया। हादसे में चालक का एक पैर करीब एक घंटे तक फंसा रहा। पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से उसे बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकालकर एमबी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।
घटना रात करीब साढ़े 11 बजे की है। हादसे के बाद हाईवे पर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया और मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर सवीना थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुँची और स्थिति संभाली।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हाईवे को वन-वे किया गया था, जिसके कारण आमने-सामने की भिड़ंत हुई। हादसे के बाद ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

Exit mobile version