24 News Update उदयपुर। उदयपुर-अहमदाबाद नेशनल हाईवे शुक्रवार देर शाम एक भीषण सड़क हादसे का गवाह बना। परसाद थाना क्षेत्र में पारेई पुल के पास दो ट्रकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसा इतना भयावह था कि एक ट्रक का केबिन पूरी तरह पिचक गया और चालक उसमें फंस गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्रत्यक्ष हालात के अनुसार अहमदाबाद की ओर से आ रहा ट्रक तेज गति में था। अचानक संतुलन बिगड़ने से वह डिवाइडर तोड़ते हुए विपरीत दिशा में जा रहे ट्रक से टकरा गया। टक्कर की आवाज़ दूर तक सुनाई दी और हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई।
दो घंटे तक केबिन में फंसा रहा शव
टक्कर के बाद ट्रक का केबिन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। चालक उसमें बुरी तरह फंस गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची, लेकिन केबिन बुरी तरह चकनाचूर होने के कारण शव निकालने में काफ़ी मशक्कत करनी पड़ी। करीब दो घंटे बाद ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला जा सका। मृतक चालक जयपुर जिले का निवासी बताया गया है, जिसकी उम्र करीब 32 वर्ष थी।
तीन घायल, एमबी अस्पताल रेफर
हादसे में दोनों ट्रकों में सवार तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हाईवे अथॉरिटी की सहायता से घायलों को एंबुलेंस के जरिए उदयपुर के एमबी अस्पताल भेजा गया। उनकी हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने तत्काल उपचार शुरू किया।
हाईवे पर बिखरा मलबा, यातायात बाधित
टक्कर के बाद हाईवे पर कांच के टुकड़े और ट्रकों का मलबा बिखर गया, जिससे यातायात कुछ समय के लिए बाधित हो गया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर मार्ग को धीरे-धीरे सुचारू कराया।

