Site icon 24 News Update

खेरवाड़ा में नेशनल हाईवे-48 पर गैस टैंकर और ट्रेलर की भिड़ंत केबिन में फंसा ड्राइवर, बड़ा हादसा होने से टला

Advertisements

24 News Update उदयपुर. उदयपुर जिले के खेरवाड़ा में रविवार सुबह नेशनल हाईवे-48 पर एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। एक गैस टैंकर ने आगे चल रहे ट्रेलर में टक्कर मार दी, जिससे टैंकर का केबिन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक उसमें फंस गया। गनीमत रही कि गैस से भरे टैंक को कोई नुकसान नहीं पहुंचा, अन्यथा जयपुर जैसा बड़ा हादसा हो सकता था।

ओवरटेक के चक्कर में हुआ हादसा: पुलिस के अनुसार, हादसा सुबह 9 बजे स्वागत वाटिका मार्ग पर हुआ, जब अहमदाबाद से उदयपुर जा रहे गैस टैंकर के चालक मोहम्मद आरिफ ने एक ओवरटेक कर रहे वाहन को बचाने के प्रयास में अचानक टैंकर मोड़ दिया। इस दौरान टैंकर आगे चल रहे ट्रेलर से टकरा गया।
रेस्क्यू ऑपरेशन से निकाला चालक:खेरवाड़ा पुलिस और नेशनल हाईवे पेट्रोलिंग टीम ने मौके पर पहुंचकर ट्रेलर की मदद से जंजीर बांधकर क्षतिग्रस्त केबिन से चालक को निकाला और उसे खेरवाड़ा अस्पताल पहुंचाया। हादसे के बाद हाईवे पर लगभग आधे घंटे का जाम लगा, जिसे क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहन को हटाकर दूर किया गया।

फायर ब्रिगेड की मांग उठी: स्थानीय लोगों ने इस घटना के बाद खेरवाड़ा में फायर ब्रिगेड की मांग की है, क्योंकि ऐसे हादसों में फायर ब्रिगेड की कमी से जान-माल का भारी नुकसान हो सकता है।

Exit mobile version