24 News Update उदयपुर। राजस्थान पंचायती राज एवं माध्यमिक शिक्षक संघ का जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन आगामी 26 सितंबर को रेजीडेंसी स्कूल सभागार, उदयपुर में आयोजित किया जाएगा। इस संबंध में संघ की बैठक सुखाड़िया समाधि, दुर्गा नर्सरी रोड पर आयोजित हुई, जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष चंद्र शेखर परमार ने की और इसमें प्रदेश अध्यक्ष शेर सिंह चौहान मुख्य अतिथि रहे।
बैठक में आगामी सम्मेलन की तैयारियों पर गहन विचार-विमर्श किया गया। सम्मेलन को सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने हेतु विभिन्न समितियों का गठन किया गया। इसके साथ ही निर्णय लिया गया कि इस सत्र में संगठन के सेवानिवृत्त पदाधिकारियों और शिक्षकों का सम्मेलन के दौरान सम्मान किया जाएगा।
प्रदेश अध्यक्ष शेर सिंह चौहान ने बताया कि 26 सितंबर को आयोजित होने वाला यह सम्मेलन शिक्षा की गुणवत्ता, शिक्षक-शिक्षार्थी हित और संगठन की मजबूती की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।
प्रदेश कोषाध्यक्ष सतीश जैन ने सम्मेलन की सफलता के लिए सदस्यता अभियान को गति देने, अधिक से अधिक शिक्षकों को जोड़ने और व्यापक सहभागिता सुनिश्चित करने का आह्वान किया।
प्रदेश उपाध्यक्ष नवीन व्यास ने कहा कि जिला मुख्यालय पर होने वाला यह सम्मेलन शिक्षकों को साझा मंच प्रदान करेगा, जहाँ शिक्षा में नवाचार और समस्याओं के समाधान पर गहन चर्चा होगी।
प्रदेश संगठन मंत्री भेरूलाल कलाल ने बताया कि सम्मेलन में OPS, BLO ड्यूटी, परीक्षा ड्यूटी जैसे गैर-शैक्षणिक कार्यों से मुक्ति, तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण, तथा जर्जर भवनों में पढ़ रहे विद्यार्थियों और शिक्षकों की समस्याओं जैसे ज्वलंत मुद्दों पर विचार कर राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजे जाएंगे।
बैठक में जिला महामंत्री कमलेश शर्मा, हितेंद्र दवे, गजेंद्र शर्मा, सुनील मखीजा, जितेंद्र लोट, निसार अहमद, प्रेम सिंह भाटी, अरविंद मीणा, अशोक मीणा, आकाश पाल सिंह, सुरेश गरासिया, नानक राम, प्रेम बेरवा, राम अवतार, सुरेश खंडारिया, महिपाल सिंह सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी और शिक्षक उपस्थित रहे। सभी ने सम्मेलन को सफल बनाने का संकल्प लिया।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.