24 News Update जोधपुर. माता-पिता तीर्थ यात्रा पर क्या गए, पीछे बेटे ने ही घर को बनाया निशाना। जोधपुर के माता का थान थाना पुलिस ने एक बेहद चौंकाने वाली चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए अपने ही घर में नकली चोरी करने वाले आरोपी बेटे को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने माता-पिता और दादी के सोने-चांदी के गहने चुरा लिए और शक की सुई कहीं और घुमाने के लिए खुद ही पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई। लेकिन पुलिस की सूझबूझ और तकनीकी जांच में पूरा मामला उजागर हो गया।
पकड़ा गया आरोपी बेटा श्रवण गहलोत (27)
पुलिस ने इस मामले में नवोड़ा बेरा निवासी श्रवण गहलोत (27) पुत्र मगराज माली को गिरफ्तार किया है। आरोपी श्रवण पर 20 लाख रुपये का कर्ज था, जो उसने अपनी कपड़े की दुकान के घाटे के चलते लिया था। व्यापार में लगातार नुकसान और बढ़ते कर्ज के दबाव के चलते उसके ऊपर लेनदारों का तनाव था। इस परेशानी से उबरने के लिए उसने एक बेहद चतुर लेकिन आपराधिक योजना बनाई।
घर में चोरी का किया नाटक, खुद ही गया रिपोर्ट लिखवाने
घटना के समय श्रवण के माता-पिता हरिद्वार तीर्थ यात्रा पर गए हुए थे और घर में अकेला श्रवण ही मौजूद था। उसने मौके का फायदा उठाते हुए अपने ही घर में रखे हुए अपनी मां, दादी और चाचा के सोने-चांदी के आभूषण चुपचाप चुरा लिए। फिर नकली चोरी दिखाने के लिए घर के ताले तोड़े, बक्से व तिजोरी का सामान बिखेरा और खुद ही मकान की ऊपरी मंजिल पर जाकर परिवार सहित सो गया।
अगली सुबह उसने आस-पड़ोस में यह बात फैलाई कि रात में अज्ञात चोरों ने उसके घर में सेंध लगाकर कीमती गहने चुरा लिए। इसके बाद वह स्वयं थाने जाकर चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवा आया। थाने में रिपोर्ट दर्ज होने के बाद थाना अधिकारी भंवर सिंह जाखड़ के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जब घटनास्थल का गहन निरीक्षण किया तो कई बातें संदिग्ध लगीं। अभय कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के CCTV फुटेज खंगाले गए, लेकिन कोई भी संदिग्ध व्यक्ति घटनास्थल के आसपास नहीं देखा गया। साथ ही चोरी की जगह पर मिले भौतिक साक्ष्य भी इस ओर इशारा कर रहे थे कि चोरी घर के अंदर से ही की गई है। इस आधार पर पुलिस ने श्रवण से मनोवैज्ञानिक ढंग से पूछताछ की। आखिरकार वह टूट गया और पूरे घटनाक्रम को स्वीकार कर लिया। उसने बताया कि वह गहने बेचकर कर्ज चुकाना चाहता था, इसलिए यह पूरा नाटक रचा।
इस खुलासे में पुलिस टीम की विशेष भूमिका
इस मामले के सफल खुलासे में थाना अधिकारी भंवर सिंह जाखड़ के नेतृत्व में हैड कांस्टेबल भागीरथ, प्रकाश चौधरी, राकेश पूनिया और आसूचना अधिकारी लादूराम की विशेष भूमिका रही। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
कर्ज में डूबे बेटे ने ही घर में की नकली चोरी, माता-पिता के गहने चुराकर खुद ही दर्ज करवाई रिपोर्ट, पुलिस जांच में फूटा भांडा

Advertisements
