24 News Update उदयपुर। थाना वल्लभनगर क्षेत्र में नकबजनी के एक गंभीर मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसने न केवल पहली वारदात में चोरी करना स्वीकार किया है बल्कि दूसरी बड़ी चोरी का खुलासा भी किया है। दिनांक 02 जून 2025 को वल्लभनगर निवासी सुश्री नजमा बानो पुत्री नूर मोहम्मद ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि दिनांक 29 अप्रैल 2025 को वह, उनके पिता एवं माता घर के अंदर स्थित दुकान पर बैठे थे। चूंकि इनवर्टर खराब था, दोपहर करीब 3 बजे वे कमरे में गए तो देखा कि वहां रखी पेटी का ताला टूटा हुआ था। जब उन्होंने पेटी खोलकर देखी तो उसमें रखे ₹80,000 नकद गायब थे। यह रुपये उन्होंने अपने पिता के इलाज हेतु सुरक्षित रखे थे। उनके पिताजी की बीमारी के चलते रिपोर्ट दर्ज कराने में देर हुई। इस रिपोर्ट पर थाना वल्लभनगर में प्रकरण संख्या 94/2025, धारा 303(2) व 331(3) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर गंभीरता से अनुसंधान प्रारंभ किया गया।
जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर श्री योगेश गोयल के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खेरवाड़ा श्रीमती अंजना सुखवाल तथा वृत्ताधिकारी वल्लभनगर श्री राजेन्द्र जैन के सुपरविजन में, थानाधिकारी श्री दिनेश पाटीदार के नेतृत्व में गठित टीम ने तकनीकी साक्ष्य व आसूचना के आधार पर आरोपी गुलाम यासीन पुत्र मुबारिक हुसैन, निवासी सिन्धियों का बड़गांव, वल्लभनगर को डिटेन कर पूछताछ की। पूछताछ में आरोपी ने उपरोक्त नकबजनी की वारदात करना स्वीकार किया। साथ ही उसने एक अन्य चोरी की घटना का भी खुलासा किया, जिसमें उसने श्री शरीफ मोहम्मद पुत्र नूर मोहम्मद सिन्धी, निवासी सिन्धियों का बड़गांव के घर से भी ₹1,00,000 नकद चोरी करना कबूल किया। उक्त मामले में भी पूर्व में प्रकरण दर्ज है। पुलिस दोनों मामलों में आगे की जांच कर रही है, और चोरी की गई रकम की बरामदगी के प्रयास जारी हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपी गुलाम यासीन का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है, और संभावना है कि वह अन्य मामलों में भी संलिप्त रहा हो। पुलिस अधीक्षक ने टीम के कार्य की सराहना की है।
पुलिस टीम में शामिल अधिकारीगण –
श्री दिनेश पाटीदार, थानाधिकारी, वल्लभनगर (टीम प्रभारी)
श्री महेन्द्र कुमार, हैडकांस्टेबल (1903)
श्रीमती भगवती देवी, हैडकांस्टेबल (1766)
श्री जसवंत, कांस्टेबल (532)
श्री प्रमोद, कांस्टेबल (3115)
श्री दुदाराम, चालक कांस्टेबल (1647)
वल्लभनगर में नकबजनी के मामले में वांछित आरोपी गिरफ्तार, दूसरी वारदात का भी किया खुलासा

Advertisements
