Site icon 24 News Update

भिवाड़ी पुलिस ने लाखों की चोरी का किया खुलासा, एक गिरफ्तार

Advertisements

24 News Update जयपुर । भिवाड़ी फैज तृतीय थाना पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए सेक्टर-05 क्षेत्र में हुई लाखों रुपये के सोने-चांदी के आभूषणों और नकदी की चोरी का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस मामले में एक शातिर आरोपी पवन कुमार जाट पुत्र रोशन लाल नागर (42) निवासी अलीगढ़ उत्तरप्रदेश हाल किराएदार यूआईटी भिवाड़ी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी किए गए अधिकांश जेवरात बरामद कर लिए हैं। बरामद किए गए सामान की अनुमानित कीमत करीब 8 लाख रुपये बताई जा रही है।
पुलिस अधीक्षक ज्येष्ठा मैत्रेयी के आदेशानुसार और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अतुल शाहु के निर्देशन में, वृताधिकारी कैलाश चौधरी के सुपरविजन में यह कार्रवाई की गई। थानाधिकारी सत्यनारायण उप-निरीक्षक के नेतृत्व में गठित टीम ने त्वरित और प्रभावी कार्यवाही करते हुए इस मामले को सुलझाया।
घटना का विवरण देते हुए पुलिस ने बताया कि 26 मई को परिवादी जितेंद्र कुमारी सोनी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि 19 मई को वह अपने परिवार के साथ घर को अच्छे से बंद करके गांव गए थे और अपने पड़ोसी को घर की चाबी दे गए थे। 24 मई को सुबह करीब 11:00 बजे उन्हें पड़ोसी ने फोन कर घर में चोरी होने की सूचना दी। 26 मई को जब वह अपने घर पहुंचा। घर का सामान बिखरा हुआ था। चोर छत का जाल काटकर घर में घुसे थे और सोने-चांदी के आभूषणों सहित करीब 1,20,000/- रुपये नकद चुरा ले गए थे। इस रिपोर्ट पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर हेड कांस्टेबल मुकेश कुमार को जांच सौंपी।
जांच के दौरान 30 मई को पुलिस ने विशेष टीमें गठित की और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू की। इसी दौरान, हेड कांस्टेबल मुकेश कुमार को मुखबिर से सूचना मिली कि सेक्टर 5/420 यूआईटी भिवाड़ी में रहने वाले किरायेदार पवन कुमार नागर की गतिविधियां संदिग्ध हैं। सूचना पर कार्रवाई करते हुए, पुलिस टीम ने पवन कुमार को हिरासत में लिया।
गहन पूछताछ में पवन कुमार ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने बताया कि वह परिवादी जितेंद्र सोनी के घर के सामने ही किराए पर रहता था और उसे उनके परिवार के बाहर जाने की जानकारी थी। अपनी आर्थिक तंगी और कर्ज चुकाने के लिए उसने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। उसने बताया कि उसकी एक मसाला पीसने की छोटी फैक्ट्री में काफी नुकसान हुआ था, जिससे उस पर कर्ज चढ़ गया था।
पुलिस ने आरोपी पवन कुमार की निशानदेही पर चोरी किए गए सोने के आभूषण, जिनमें हार, कंठी, झुमकी, नथनी, अंगूठी, लौंग और मंगलसूत्र शामिल हैं, और चांदी के आभूषण जैसे पायल, बिधिया, चूड़ा और चम्मच बरामद कर लिए हैं। गिरफ्तार आरोपी पवन कुमार का कोई पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है। इस कार्रवाई में हेड कांस्टेबल मुकेश कुमार और कांस्टेबल बलराम की विशेष भूमिका रही।

Exit mobile version