24 न्यूज अपडेट उदयपुर। हिरणमगरीः जिले में चोरी और आपराधिक गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस लगातार सक्रिय है। इसी क्रम में हिरणमगरी थाना पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है, जो मोटरसाइकिल और गैस टंकी चोरी की वारदातों में लिप्त था। पुलिस ने अभियुक्त के पास से एक मोटरसाइकिल और दो गैस टंकी बरामद की हैं। 18 फरवरी को सुरेन्द्र सिंह, (पुत्र गणपत सिंह, निवासी देरी, बाबनवास, जिला सवाई माधोपुर) ने हिरणमगरी थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। उन्होंने बताया कि वह गैस सिलेंडर सप्लाई का काम करता है और अपनी मोटरसाइकिल से सिलेंडर पहुंचाने का कार्य करता है। 09 फरवरी को उसने एलन कोचिंग सेंटर के पास अपनी मोटरसाइकिल पर दो गैस सिलेंडर रखकर खड़ा किया था। जब वह वापस लौटा, तो उसकी मोटरसाइकिल और दोनों गैस सिलेंडर चोरी हो चुके थे। अज्ञात चोर ने घटना को अंजाम देकर फरार हो गया था। प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर गहन अनुसंधान शुरू किया। जिला पुलिस अधीक्षकयोगेश गोयल के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) उमेश ओझा और पुलिस उपाधीक्षक छगन पुरोहित के सुपरविजन में, हिरणमगरी थानाधिकारी भरत योगी एवं उनकी टीम ने मामले का खुलासा किया। पुलिस जांच के दौरान शातिर चोर गजेन्द्र कुमार (पुत्र गोपाललाल, निवासी वार्ड नंबर 21, कर्मचारी कॉलोनी, नाथद्वारा, जिला राजसमंद) को संदिग्ध मानते हुए हिरासत में लिया गया। पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने अपना अपराध कबूल कर लिया। आरोपी से एक चोरी की मोटरसाइकिल, दो चोरी किए गए गैस सिलेंडर, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और प्रकरण में आगे की जांच जारी है।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.