- चिकित्सा विभाग के साथ शुरू की कार्यवाही, शहर के कई क्षेत्रों में की फॉगिंग।
- मच्छर जनित रोगों से बचाव हेतु निगम आयुक्त की शहर वासियों से अपील।
24 News Update उदयपुर। नगर निगम द्वारा मच्छर जनित रोगों की रोकथाम को लेकर शहर के कई वार्डो में सोमवार से फॉगिंग शुरू करवाई गई है। निगम आयुक्त राम प्रकाश द्वारा मच्छर जनित रोगों से बचाव हेतु शहर वासियों से अपील भी जारी की गई है।
नगर निगम आयुक्त राम प्रकाश ने बताया कि पिछले वर्ष मानसून के दौरान मच्छर जनित रोग डेंगू एक महामारी के रूप में सामने आया था। नगर निगम द्वारा अथक प्रयास करते हुए इसको काबू में करने के कई उपाय किए। मानसून पुनः आने की तैयारी में है इसलिए शहर में मच्छर जनित रोग की रोकथाम हेतु नगर निगम उदयपुर एवं चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार से फॉगिंग शुरू की गई है। इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी अधिशाषी अभियन्ता यांत्रिक लखनलाल बैरवा को सौंपी गई है। बैरवा के अनुसार इस बार शहर में सुबह एवं सायं दोनों समय फॉगिंग करवाई जाएगी जिससे पूरे शहर में जल्द से जल्द कार्य संपन्न करवाए जा सके। सोमवार को शहर के वार्ड 21,22,27,28 में फॉगिंग करवाई गई। आयुक्त राम प्रकाश के निर्देश पर चिकित्सा विभाग के साथ मिलकर ऐसे क्षेत्र चिन्हित किए गए है जहा पर मच्छर जनित बीमारी फैलाने की आशंका ज्यादा प्राप्त हो रही है, फॉगिंग के दौरान उन क्षेत्रों का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। सोमवार को शुरू फॉगिंग में अब तक दो वाहनों द्वारा वार्ड 21, 22, 27, 28 के नया सविना खेडा, सेक्टर 13, हवा मगरी, गोवर्धन विलास 100 फिट रोड, बी ब्लॉक हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, युआईटी सामुदायिक भवन, सी.ए. सर्कल, इन्द्रप्रस्थ कॉम्पलेक्स, पलोदडा हाउस, सवीना खेडा, अजमेर विद्युत वितरण निगम कार्यालय, राजपूताना रिसोर्ट, खेडेश्वर महादेव मंदिर सविना खेडा चौराहा, रेती स्टेण्ड, पारस चौराहा, कृर्षि मंडी, गवरी चौक, संभवनाथ कॉम्पलेक्स, हाड़ी रानी चौराहा का संपूर्ण क्षेत्र, रेती स्टेण्ड चौराहा, एलआईसी भवन, जेपी नगर, न्यु स्वामी नगर, संतोष नगर गायरियावास लिंक रोड, बीएसएनएल आवासीय कॉलोनी सेक्टर 5, झामर कोटडा रोड, गायत्री नगर, ब्राम्हण समाज के नोहरा तक आदि क्षेत्रों में फॉगिंग करवाई गई जिससे मच्छर जनित रोगों को पनपने से रोका जा सके।
निगम आयुक्त ने की अपील
नगर निगम आयुक्त राम प्रकाश ने शहरवासियों से अपील करते हुए कहा है कि खाली स्थानों एवं गड्ढे में पानी नहीं भरने दे। यदि कही पानी भरा हुआ है तो उसको खाली करे। हमें अभी से मच्छर जनित रोगों से बचाव हेतु सरकार द्वारा जो निर्देश जारी किए जाते हैं उन निर्देशों की पालना करनी चाहिए। पिछले वर्ष शहर में कई स्थानों पर मच्छर जनित रोगों से बीमारी फैली थी जिसे बहुत मुश्किल से काबू में किया गया था। फिर से वैसी ही परिस्थिति नहीं बने इस हेतु हमे सावधानी पूर्वक बचने के उपाय अपनाने होंगे।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.