Site icon 24 News Update

सर्वधर्म समभाव का पर्याय बना कल्याण महाकुंभ का नगर निमंत्रण

Advertisements

कविता पारख

24 News Update निम्बाहेड़ा । मेवाड़ के प्रसिद्ध श्री शेषावतार कल्लाजी वेदपीठ की ओर से आगामी 11 से 19 जून तक यानी ज्येष्ठ पूर्णिमा से आषाढ़ कृष्णा अष्ठमी तक आयोजित होने वाले नौ दिवसीय भव्य एवं विशाल 20 वें विंशति कल्याण महाकुंभ के लिए वेदपीठ की ओर से कल्याणनगरी के घर घर दिया गया भावभरा नगर निमंत्रण उस समय सर्व धर्म समभाव का पर्याय बना, जब वेदपीठ से जुड़े वीर वीरांगना कल्याण नगरी के प्रत्येक द्वार पर जाकर पीले चावल और पुष्प देकर कल्याण महाकुंभ के सभी कार्यक्रमों में तन मन धन से सहभागिता निभाने का अनुनय आग्रह किया गया तो समग्र हिंदू समाज की 36 कॉम के श्रद्धालुओं ने निमंत्रण सामग्री को मस्तक पर चढ़ाकर सभी कार्यक्रमों में सहभागिता का आत्मिक विश्वास दिलाया। वहीं मुस्लिम समाज के लोगों ने भी तबर्रुख का इस्तेकबाल करते हुए कहा कि कल्याणनगरी का यह आयोजन भव्य और अनूठा हैं। इसमें उनसे जो भी संभव होगा भागीदारी निभायेंगे। इस दौरान वीर वीरांगना और कृष्णा शक्ति दल की माता बहनों ने घर घर जाकर नगर निमंत्रण के साथ राम नाम के स्टीकर भी लगवाए। महाकुंभ के निमंत्रण की यह श्रृंखला कल्याण नगरी के साथ-साथ आसपास के गांवों बाड़ी, बिनोता, जावद और नया गांव सहित कोटा, जोधपुर, भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़ में भी पंहुचाया गया। नगर निमंत्रण के दौरान शहरवासियों ने आगामी 1 जून को आयोजित होने वाली आध्यात्मिक कल्याण महा पदयात्रा में अधिकाधिक भागीदारी का विश्वास दिलवाया।

Exit mobile version