Site icon 24 News Update

सुखमणि साहिब के पाठ एवं कणहा प्रसाद वितरण के साथ अखंड गुरु ग्रंथ साहिब का पाठ पूर्ण

Advertisements

कविता पारख

24 News Update निम्बाहेड़ा। मेवाड़ में एक मात्र कल्लाजी वेदपीठ ही एक धार्मिक स्थल हैं जहां सर्व धर्म समभाव के साक्षात दर्शन होते हैं। 20 वे कल्याण महाकुंभ के विभिन्न अनुष्ठानों की श्रंखला में तीन दिवसीय गुरु ग्रंथ साहिब के अखंड पाठ बूंदी से आए ज्ञानियों बलदेव सिंह, दया सिंह,गुरमीत सिंह और सिंगारा सिंह द्वारा किया गया। सोमवार प्रातः सुखमणि साहिब के पाठ के साथ शबद, कीर्तन, अरदास एवं कणहा प्रसाद वितरण के साथ पूर्ण हुआ। लंगर बरत कर सभी ने प्रसन्नता व्यक्त की। इस आयोजन में वेद पीठ के पदाधिकारियों द्वारा ज्ञानियों एवं आयोजकों का उपरना एवं पुष्प माला के साथ स्वागत एवं अभिनन्दन किया।

कल्याण महाकुंभ के जनजागरण के लिए भगवा वाहन रैली आज
20 वें कल्याण महाकुंभ के शुभारंभ की पूर्व संध्या मंगलवार सायं 5 बजे वेदपीठ परिसर से वेदपीठ से जुड़े वीर बालकों एवं कल्याण भक्तों द्वारा विशाल वाहन रैली निकाली जाएगी, जो मालवी ढ़ोल की थाप एवं डीजे साउंड के साथ कल्याण नगरी के प्रत्येक गली मोहल्लों में कल्याण महाकुंभ का जनजागरण करते हुए पुनरू मंदिर परिसर में ही पहुंचेगी। भगवा वाहन रैली को वेदपीठ के पदाधिकारियों एवं न्यासियों के साथ जनप्रतिनिधियों द्वारा केसरिया ध्वज दिखाकर रवाना किया जाएगा।

नवकार मंत्र का जाप व परंपरागत रात्रि जागरण आज
महाकुंभ के तहत 10 जून मंगलवार को सकल जैन समाज की ओर से सामूहिक नवकार मंत्र जाप होंगे। साथ ही कृष्णा शक्ति दल की माता-बहनों द्वारा परंपरागत रात्रि जागरण किया जाएगा, जो मध्य रात्रि के बाद तक जारी रहेगा। ठाकुरजी को भजनों के साथ महाकुंभ में समस्त देवों सहित कल्याण नगरी में ही विराजित रहने का आग्रह किया जाएगा।

Exit mobile version