Site icon 24 News Update

विशाल शोभायात्रा एवं कलशोत्सव के साथ सतरंगी कल्याण महाकुंभ का शुभारंभ आज

Advertisements

कविता पारख

24 News Update निम्बाहेड़ा । मेवाड़ के प्रसिद्ध श्री शेषावतार कल्लाजी वेदपीठ के 20 वें कल्याण महाकुंभ को भव्यतम रूप देने के लिए वेदपीठ के पदाधिकारियों, न्यासियों, आचार्यों, बटुकों, वीर वीरांगनाओं, शक्ति ग्रुप की बालिकाओं, कृष्णा शक्ति दल की माता-बहनों एवं बड़ी संख्या में कल्याण भक्तों द्वारा व्यापक स्तर पर तैयारियां की गई हैं। कल्याण नगरी का प्रत्येक वाशिंदा इस महाकुंभ को द्विगुणित करने के लिए पूरी श्रद्धा और समर्पण के साथ तत्परता से जुटा हुआ हैं। महाकुंभ के प्रथम दिवस 11 जून को आयोजित होने वाली भव्य शोभायात्रा के साथ नव दिवसीय महाकुंभ प्रारंभ होगा। यह शोभायात्रा दशहरा मैदान स्थित ढाबेश्वर महादेव से प्रातरू 7 बजे प्रारंभ होगी।
जिसमें मुख्य आकर्षण मुंबई के प्रसिद्ध एएस ढोल, पुनेरी पाठक के कलाकारों का बैंड, मिशन सिंदूर, ब्रम्होस मिसाइल, 25 भारतीय सेना के जवानो की टुकड़ी, राम दरबार, शिव बारात, ओम्कारेश्वर शिवलिंग अभिषेक, छावा, भगवान परशुराम, भारत माता सहित कई सजीव झांकियां, हाथी, घोड़े, ऊंट, ऊंट गाड़िया, रतलाम के प्रसिद्ध 30 सदस्यों द्वारा रोप मलखम, रतलाम अखाडा, निंबाहेड़ा बीवीएस ग्रुप उस्ताद दिनेश माली की टीम अखाडा, वीर एवं वीरांगना द्वारा शस्त्र प्रदर्शन, 11 स्थानीय बैंड, 21 मालवीय ढोल, भस्म रमैया की तर्ज पर स्थानीय ढोल, केसरियां बाना पहने बटुक, वीर-वीरांगनाएं, 51 अश्व, 31 ऊंट, 11 ऊंट गाड़िया, 2100 कलश धारण किए माता-बहनों के साथ ही 300 गांवों की प्रभात फेरियों के समागम सहित कई आकर्षण के केन्द्र होंगे। शोभायात्रा का नगरवासी भी पग पग पर पलक पावड़े बिछाकर स्वागत करने के साथ ही नगर भ्रमण पर निकले कल्याण नगरी के राजाधिराज ठाकुर श्री कल्लाजी के रथ की पूजा अर्चना कर स्वयं को धन्य करेंगे। शोभायात्रा में सजी धजी बग्गी में श्री राम कथा वाचक परम् पूज्य दीदी माँ मंदाकिनी श्री रामकिंकर जी रामायणम धाम आश्रम, अयोध्या से भी शामिल होंगे। शोभायात्रा का मार्ग में विभिन्न स्थानों पर धार्मिक, सामाजिक, राजनीतिक, व्यापारिक एवं औद्योगिक संगठनों द्वारा आत्मीय स्वागत अभिनन्दन किया जाएगा। इस शोभायात्रा में कल्याण नगरी के साथ ही आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों व मेवाड़, मालवा, हाड़ौती, मारवाड़, वागड़ सहित देश के कई क्षेत्रों से हजारों कल्याण भक्त शामिल होकर नगर में अपार जन गंगा प्रवाहित होने का विलक्षण दृश्य प्रकट करेंगे।

सवा 11 करोड़ राम नाम मंत्र जाप, 2100 अखण्ड सुंदरकांड पाठ, श्री रामचरित मानस पारायण अनुष्ठान पूर्ण
कल्याण महाकुंभ के उपलक्ष्य में चौत्र नवरात्रि की प्रतिपदा से वेदपीठ के आचार्यों, बटुकों एवं कल्याण भक्तों द्वारा सवा 11 करोड़ रामजाप किए जा चुके हैं। साथ ही 2100 अखण्ड सुन्दरकाण्ड के पाठ भी हो चुके हैं। 150 श्री रामचरित मानस पारायण अनुष्ठान मानस पाठ भी पूर्ण हुए।

सामूहिक नवकार मंत्र जाप में शामिल हुआ सकल जैन समाज
वेदपीठ की परंपरा अनुसार कल्याण महाकुंभ के पूर्व मंदिर परिसर में आयोजित सामूहिक नवकार मंत्र जाप के दौरान बड़ी संख्या में सकल जैन समाज की महिलाओं ने भागीदारी निभाते हुए महाकुंभ को पूरी सफलता के साथ संपन्न होने एवं ठाकुर जी की सर्वत्र कृपा बरसने की कामना करते नवकार मंत्र के जाप किए। इस मौके पर वेदपीठ की ओर से जाप करने वाली श्राविकाओं का तुलसी माला एवं उपरना से स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया।

भगवा वाहन महारैली के माध्यम से किया कल्याण महाकुंभ का जनजागरण
20 वें कल्याण महाकुंभ के शुभारंभ की पूर्व संध्या पर मंगलवार सायं वेदपीठ परिसर से वेदपीठ से जुड़े वीर बालकों एवं कल्याण भक्तों ने विशाल वाहन रैली निकाली, जो मालवी ढ़ोल की थाप एवं डीजे साउंड के साथ कल्याण नगरी के प्रत्येक गली मोहल्लों में कल्याण महाकुंभ का जनजागरण करते हुए पुनरू मंदिर परिसर में ही संपन्न हुई। वेदपीठ के पदाधिकारियों ने बताया कि लगभग पांच सौ से अधिक दो पहिया एवं चौपहिया वाहनों की विशाल भगवा वाहन रैली को वेदपीठ के पदाधिकारियों एवं न्यासियों के साथ जनप्रतिनिधियों ने केसरिया झंडी दिखाकर रवाना किया। वाहन रैली के शुभारंभ के अवसर पर जिला प्रमुख गब्बर सिंह अहीर, पूर्व विधायक अशोक नवलखा, भाजपा नगर अध्यक्ष कपिल चौधरी, ओमप्रकाश बाहेती, पूर्व पार्षद प्रदीप मोदी, देवकरण समदानी, एकता सोनी, नगर अध्य्क्ष बंसीलाल राइवल, मनोज पटवारी, रोमी पोरवाल सहित वेदपीठ के पदाधिकारी उपस्थित थे।

Exit mobile version