कविता पारख
24 News Update निंबाहेड़ा । मेवाड़ के प्रसिद्ध श्री शेषावतार कल्लाजी वेदपीठ के 20 वें विशन्तितम कल्याण महाकुंभ के उपलक्ष्य में रविवार को श्री कल्लाजी वेदपीठ की ओर से वीर एवं वीरांगना द्वारा कल्याण नगरी में घर-घर जाकर भावभरा निमंत्रण देकर समस्त भक्तों से कल्याण महाकुंभ के सभी कार्यक्रमों में सहभागिता निभाने का आग्रह किया जाएगा। इसी प्रकार महाकुंभ के उपलक्ष्य में नगर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी पीले चावल, पुष्प एवं कार्यक्रम की प्रचार सामग्री सभी घरों में आत्मीयता से देकर निमंत्रण दिया जाएगा। साथ ही नगरवासियों के घर के बाहर राम-राम के स्टीकर लगाकर इस वर्ष प्रभु श्रीराम को समर्पित कल्याण महाकुंभ को भव्यता प्रदान करने का अनुनय आग्रह किया जाएगा। वेदपीठ के पदाधिकारियों ने बताया कि कल्याण महाकुंभ को लेकर वेदपीठ के पदाधिकारियों, न्यासियों, कल्याण भक्तों, वीर, वीरांगनाओं, कृष्णा शक्ति दल की माता-बहनों एवं शक्ति ग्रुप की बालिकाओं द्वारा व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं। साथ ही आगामी 1 जून रविवार को श्री कल्लाजी मंदिर से चितौड़गढ़ दुर्ग तक निकाली जाने वाली आध्यात्मिक कल्याण महापदयात्रा में अधिकाधिक भागीदारी के लिए विशेष आग्रह किया जाएगा।

