Advertisements
24 News Update सागवाड़ा (जयदीप जोशी)। गामठवाडा प्राईवेट बस स्टेण्ड के पास तीसरे नम्बर की गली में मंगलवार शाम को सडक़ के किनारे झाडीयो के पास अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली
थाना प्रभारी मदनलाल खटीक ने बताया की फोन पर जानकारी मिली की गामठवाडा क्षेत्र में गली के रोड पर झाडीयो के पास अज्ञात व्यक्ति लाश पडी हूई है जिस पर हैड कानि.मनोज सहित जाब्ता मौके पर पहुचा तथा एक करीब 50-55 वर्षीय व्यक्ति मृत पडा हुआ था जिस पर एम्बेलन्स को बु़लाया गया ऐम्बुलेंस से नगर के राजकीय चिकित्सालय पहुचाया जहा चिकित्सक ने मृत घोषित किया लाश को मोर्चरी में रखा गया तथा पुलिस द्वारा शिनाक्त के प्रयास किये जा रह है।

