24 News Update सागवाड़ा (जयदीप जोशी)। नगर के बांसवाडा मार्ग माही पूल पर निकट्वर्ती गांव के व्यक्ति की मौत साईकल मिलने से क्षेत्र में हडकम्प मच गया तथा एसडीआरएफ टीम व पुलिस टीम के संयुक्त प्रयास से एक युवक की लाश निकाली गयी जिसकी शिनाक्त गंगाराम उर्फ नानालाल 41 पुत्र गौतम गायरी निवासी वगेरी के रूप में की गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार माही पूल पर मोटर साईकल पडी होने की जानकारी मिलने पर आस-पास के लोगो में तहलका मंच गया तथा माही पुलिस चौकी प्रभारी हैड कानि.मयदिप ङ्क्षसह मय जाब्ता पहुचे जहा स्थानिय गौताखोरो से पानी में तलाश की गई लेकीन लाश मिलने पर पुलिस द्वारा एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया तथा टीम व पुलिस टीम के संयुक्त प्रयास से काफी मश्कत के बाद पानी के अन्दर से लाश बाहर निकाली गई मृतक गंगाराम उर्फ नानालाल 41 पुत्र गौतम गायरी निवासी वगेरी के रूप में की गई जिस पर पुलिस द्वार लाश का नगर के मोर्चरी में लाकर रखा गया जहा मृतक के परिजन विठ्ठल 32 पुत्र लाला गायरी निवासी वगेरी ने रिपोर्ट देते हुए बताया की मेरे बडे पापा का लडका नानालाल 41 पुत्र गौतम रेबारी दिनाक 22 सितम्बर को प्रातःकरीब 10 बजे के आस-पास अपने घर से उसकी मोटर साईकल लेकर निकला था जो माही पुल पर करीब तीन बजे अपनी मोटर साईकल खडीकर खडा था की अचानक माहीपुल से नीचे माही नदी में गिर गया जहा काफी तलाश की मगर कोई पता नही चला मौके पर पुलिस वाले व एसडीआरएफ टीम ने तलाश की तथा 23 सितम्बर को दोपहर में करीब दो बजे लाश पानी में तेरती हुई मिली । पानी में गिरने से मौत हुई मौत पर कोई शंकशुदा नही है। पुलिस ने पोस्टमार्टम करा लाश परिजनो को सुपूर्द की तथा जांच प्रारम्भ की।
माही पुल पानी में युवक की लाश मिली

Advertisements
