Site icon 24 News Update

अपहरण, लूट व मारपीट कर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने के मामले में आरोपी गिरफ्तार

Advertisements

24 News update उदयपुर। पुलिस थाना झाड़ोल ने अपहरण, लूट और मारपीट के साथ वीडियो वायरल करने वाले प्रकरण में एक और आरोपी को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है।

घटना का विवरण
दिनांक 10 जनवरी 2025 को प्रार्थी रामलाल पुत्र उदाजी निवासी पई सिंघी घाटी, थाना नाई, जिला उदयपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका पुत्र गोविन्द 5 नवम्बर 2024 को अपने मित्र संतोष और सुनील के साथ मोटरसाइकिल से झाड़ोल गया था। वापसी के दौरान सांडोल माता मंदिर के पास 20–25 बदमाशों ने हथियार लहराते हुए उन्हें रोक लिया और गोविन्द तथा संतोष के साथ मारपीट करने के बाद अगवा कर कन्थारिया के पारवी गोरनियां घाटा जंगल में ले गए।

सुनील जान बचाकर भाग निकला जबकि गोविन्द को सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक बंधक बनाकर रखा गया। आरोपियों ने बेरहमी से लाठियों से पिटाई की, फिर निर्वस्त्र कर मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। साथ ही गोविन्द से 1000 रुपये और संतोष से 500 रुपये भी लूट लिए। घटना से भयभीत पीड़ित ने तुरंत किसी को नहीं बताया, लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद मामला सामने आया।

मामला दर्ज
प्रकरण संख्या 08/25 धारा 127(2), 140(3), 309(6) भारतीय न्याय संहिता में मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।

पुलिस कार्रवाई
जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर योगेश गोयल के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खेरवाड़ा अंजना सुखवाल तथा वृताधिकारी झाड़ोल नेत्रपाल सिंह के सुपरविजन में थाना अधिकारी फैलीराम मीणा के नेतृत्व में टीम ने तकनीकी सहयोग से कार्रवाई करते हुए 27 अगस्त 2025 को गांव ढिमड़ी से आरोपी नितेश पुत्र नाडू निवासी ढिमड़ी बेडीफला, थाना झाड़ोल को डिटेन कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया। आरोपी को न्यायालय में पेश कर उप कारागृह झाड़ोल भेजा गया।

पूर्व गिरफ्तारी
इससे पहले इस प्रकरण में दो अभियुक्तों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

कार्रवाई करने वाली टीम

  1. फैलीराम मीणा, थाना अधिकारी झाड़ोल
  2. जगदीश कुमार, सहायक उपनिरीक्षक
  3. नरेश कुमार, कानि. 2414
  4. जितेन्द्र कुमार, कानि. 3359
  5. जीवन सिंह, कानि. 1091
Exit mobile version