Site icon 24 News Update

झाड़ोल पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अपहरण कर मारपीट करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी

Advertisements

24 News update झाड़ोल। थाना झाड़ोल पुलिस ने अपहरण और मारपीट के मामले का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामला 10 अगस्त की रात का है, जब फोन पर हुई कहासुनी के बाद कुछ लोगों ने रिपोर्टकर्ता और उसके साथियों को बुलाकर मारपीट की तथा अपहरण कर ले गए थे। प्रार्थी गोविंदसिंह पुत्र मगनसिंह निवासी मादड़ी, थाना बाघपुरा ने 14 अगस्त को रिपोर्ट दी थी कि 10 अगस्त की रात एक अज्ञात नंबर से फोन कॉल आया। कॉल करने वाला गाली-गलौज करने लगा और विवाद बढ़ने पर उसने गोविंदसिंह को झाड़ोल सोनी पेट्रोल पंप पर मिलने बुलाया। गोविंदसिंह अपने साथियों राजवीरसिंह, भीमसिंह और महेंद्रसिंह के साथ मैक्स गाड़ी से वहां पहुंचे। मौके पर पहले से एक ईको कार में गजेन्द्रसिंह, हिम्मतसिंह, रिछपालसिंह, हरिसिंह निवासी सुरीमाला, नेपालसिंह और दिलीपसिंह निवासी आंजरोली, रतनसिंह निवासी ओगणा तथा 4-5 अन्य लोग मौजूद थे। आरोपियों ने शिकायतकर्ता और उसके साथियों की आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर लाठी-तलवार से हमला किया।
इसके बाद गोविंदसिंह और राजवीरसिंह को जबरन ईको कार में डालकर बिरोठी ले जाया गया, जहां फिर से मारपीट की गई। देर रात दोनों को पानरवा क्षेत्र में छोड़कर आरोपी फरार हो गए। गंभीर चोट लगने और तबीयत बिगड़ने के कारण पीड़ितों ने रिपोर्ट तुरंत दर्ज नहीं कराई थी। झाड़ोल पुलिस ने मामला दर्ज कर प्रकरण संख्या 148/2025 धारा 115(2), 126(2), 140(2) और 189(2) भारतीय न्याय संहिता में जांच शुरू की। जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर योगेश गोयल के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खेरवाड़ा अंजना सुखवाल और वृताधिकारी झाड़ोल नेत्रपालसिंह के सुपरविजन में थानाधिकारी फैलीराम मीणा के नेतृत्व में टीम ने तकनीकी सहयोग से आरोपियों की तलाश शुरू की। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नेपालसिंह पुत्र नाथूसिंह निवासी आंजरोली, दोलजी थाना पानरवा तथा गजेन्द्रसिंह पुत्र पर्वतसिंह निवासी सुरीमाला थाना पानरवा को 18 अगस्त को डिटेन कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया। प्रकरण में शेष आरोपियों की तलाश जारी है।

टीम प्रभारी एवं सदस्य
फैलीराम मीणा, थानाधिकारी झाड़ोल
जगदीश कुमार, सहायक उपनिरीक्षक
नरेश कुमार, कांस्टेबल 2414
सविता, महिला कांस्टेबल 3353

Exit mobile version