24 News Update उदयपुर। शहर के निकटवर्ती क्षेत्र कलड़वास में जंगली सूअरों के आतंक से ग्रामीणों का जीना दुश्वार हो गया है। स्थिति यह हो गई है कि गुरुवार को बड़ी संख्या में महिलाएं जिला कलेक्टर की जनसुनवाई में पहुँचीं और अपनी समस्या विस्तार से रखी।
ग्रामीणों ने बताया कि सूअरों के झुंड लगातार खेतों में घुसकर फसलों को नुकसान पहुँचा रहे हैं। हाल ही में कई किसानों की मक्के की फसलें पूरी तरह बर्बाद हो गईं, जिससे उन्हें भारी आर्थिक क्षति उठानी पड़ी है। महिलाओं ने जिला प्रशासन से गुहार लगाई कि जल्द से जल्द इन सूअरों को पकड़ा जाए और क्षेत्र से हटाकर समस्या का स्थायी समाधान किया जाए। ग्रामीणों की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्रीय विधायक फूल सिंह मीणा ने भी कलेक्टर से बातचीत की। उन्होंने प्रभावित लोगों को आश्वासन दिया कि उनकी परेशानी का शीघ्र समाधान किया जाएगा और प्रशासन इस दिशा में त्वरित कार्रवाई करेगा।
कलड़वास में जंगली सूअरों का आतंक, महिलाएं पहुँचीं कलेक्टर की जनसुनवाई में

Advertisements
