24 न्यूज़ अपडेट राजसमंद, 1 अगस्त। जिला कलक्टर डॉ. भंवरलाल ने गुरुवार को ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने गुंजोल गांव में आयोजित जनसुनवाई में भाग लिया और ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। डॉ. भंवरलाल ने सभी समस्याओं का गहनता से अध्ययन किया और उनके त्वरित निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। डॉ. भंवरलाल ने कहा, “ग्राम पंचायत स्तर पर इस प्रकार की जनसुनवाई का आयोजन ग्रामीणों की समस्याओं को समझने और उनके समाधान के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। हमारा उद्देश्य है कि सभी नागरिकों को त्वरित और प्रभावी सेवाएं मिलें।”
ग्रामीणों ने जल, सड़क, बिजली, स्वास्थ्य और शिक्षा से संबंधित विभिन्न समस्याओं को उठाया, जिनके समाधान के लिए जिला कलेक्टर ने तत्परता दिखाई और उचित निर्देश जारी किए। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों से कहा कि वे समस्याओं का शीघ्र समाधान सुनिश्चित करें ताकि ग्रामीणों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। डॉ. भंवरलाल ने जनसुनवाई में कहा कि प्रशासनिक अधिकारियों की जिम्मेदारी है कि वे जनता की समस्याओं को गंभीरता से लें और उनके समाधान के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करें।
8 को उपखंड एवं 16 को होगी जिला स्तरीय जनसुनवाई :
ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई संपन्न होने के पश्चात अब उपखंड स्तर पर जनसुनवाई 8 अगस्त एवं जिला स्तर पर जनसुनवाई 16 अगस्त को आयोजित होगी। कलक्टर ने निर्देश दिए हैं कि जिला स्तरीय जनसुनवाई शिविर में जिले के समस्त विभागीय अधिकारी निर्धारित तिथि को प्रातः 11 बजे राजस्थान सम्पर्क पोर्टल, सी.एम. हेल्प लाइन-181 पर अपने विभाग के विभिन्न स्तरों पर लंबित और निस्तारित शिकायतों की अद्यतन प्रगति रिपोर्ट के साथ स्वयं उपस्थित होंगे। साथ ही, वे अपने विभाग से संबंधित संभावित प्रकरणों को पूर्व से चिन्हित कर संबंधित परिवादी को जनसुनवाई शिविर में उपस्थित होने के लिए पूर्व में ही सूचित करेंगे। कलक्टर ने यह भी निर्देश दिए हैं कि सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज ऐसे प्रकरणों की सूची सहित अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं जिनका एक से अधिक विभागों के समन्वय से समाधान किया जाना है।

