24 न्यूज अपडेट, उदयपुर। गर्मी की छुट्टियों में बढ़ते यात्री दबाव को देखते हुए उत्तर-पश्चिम रेलवे द्वारा उदयपुर से संबंधित तीन प्रमुख रेलसेवाओं में डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है। इससे यात्रियों को अतिरिक्त सुविधा मिलने की उम्मीद है।
उदयपुर से जुड़ी रेलसेवाओं में बढ़ोतरी इस प्रकार है:
गाड़ी संख्या 20473/20474 (दिल्ली सराय – उदयपुर सिटी – दिल्ली सराय):
दिल्ली सराय से 1 जून से 30 जून 2025 तक तथा उदयपुर सिटी से 2 जून से 1 जुलाई 2025 तक
– 1 सेकंड एसी और 2 थर्ड एसी श्रेणी के डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी।
गाड़ी संख्या 12991/12992 (उदयपुर सिटी – जयपुर – उदयपुर सिटी):
1 जून से 30 जून 2025 तक
– 2 द्वितीय कुर्सीयान और 1 साधारण श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी।
गाड़ी संख्या 09721/09722 (जयपुर – उदयपुर सिटी – जयपुर):
जयपुर से 1 जून से 30 जून 2025 तक एवं उदयपुर सिटी से 2 जून से 1 जुलाई 2025 तक
– 1 साधारण श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी।
गाड़ी संख्या 20987/20988 (उदयपुर सिटी – असारवा – उदयपुर सिटी):
उदयपुर सिटी से 1 जून से 30 जून 2025 तक एवं असारवा से 2 जून से 1 जुलाई 2025 तक
– 1 साधारण श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी।
अन्य प्रमुख रेलसेवाओं में डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी:
उत्तर-पश्चिम रेलवे द्वारा उदयपुर के अलावा बीकानेर, अजमेर, जोधपुर, जयपुर, श्रीगंगानगर, मदार, जोधपुर, इंदौर, भगत की कोठी, साबरमती, जैसलमेर और सियालदाह सहित कुल 47 जोड़ी रेलसेवाओं में विभिन्न श्रेणियों के कुल 120 डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है। बीकानेर-दिल्ली सराय, बीकानेर-दादर, अजमेर-अमृतसर, मदार-कोलकाता, अजमेर-दिल्ली जनशताब्दी, जयपुर-दिल्ली कैंट, जोधपुर-इंदौर, इंदौर-भगत की कोठी, जोधपुर-वाराणसी सिटी, श्रीगंगानगर-अंबाला, बीकानेर-मिरज, इत्यादि।
उदयपुर से जुड़ी तीन प्रमुख रेलसेवाओं में डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी, गर्मी में यात्रियों को बड़ी राहत

Advertisements
