24 News Update चित्तौड़गढ़. चित्तौड़गढ़ शहर के सिविल लाइन इलाके में रविवार रात अज्ञात चोरों ने एक सरकारी शिक्षिका के घर में सेंध लगाई। शिक्षिका माया जोशी उस समय अपने गांव करेडा गई हुई थीं। चोरों ने मौका पाकर घर से करीब 12 लाख रुपए मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण और 82 हजार रुपए नकद चोरी कर लिए। वारदात का पता सोमवार सुबह तब चला, जब पड़ोसी ने घर का ताला टूटा देखा और फोन पर शिक्षिका को सूचना दी।
घर लौटते ही बिखरा मिला सामान
सूचना मिलते ही माया जोशी तुरंत करेडा से लौटीं। घर पहुंचने पर उन्होंने देखा कि दरवाजे का ताला टूटा हुआ था, अंदर के सभी कमरे अस्त-व्यस्त थे और अलमारी खुली पड़ी थी। गहनों के बॉक्स फर्श पर बिखरे थे। चोरी का अंदाजा लगते ही उन्होंने पुलिस को सूचना दी।
केवल सोने के गहने और नकदी पर हाथ साफ
माया जोशी ने बताया कि चोर घर से 8 तोला सोना और 82 हजार रुपए नकद लेकर गए हैं, जबकि चांदी के सभी गहने घर में ही पड़े रहे। उनके अनुसार चोरों ने पूरी तैयारी के साथ घर में घुसकर सिर्फ महंगे गहनों और नकदी को निशाना बनाया। माया जोशी सरकारी स्कूल में शिक्षिका हैं और हाल ही में बीमारी के कारण कुछ अतिरिक्त नकदी घर पर रखी हुई थी।
सीसीटीवी फुटेज में दो नकाबपोश संदिग्ध
पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। आसपास के मकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने पर दो नकाबपोश संदिग्ध दिखाई दिए। वीडियो में दोनों औजारों के साथ घर में प्रवेश करते दिखे। जांच में यह भी सामने आया कि उन्होंने चोरी से पहले घर के सायरन लॉक सिस्टम को निष्क्रिय कर दिया था, ताकि किसी को भनक न लगे।
इलाके में बढ़ी चिंता, दो दिन में दूसरी बड़ी वारदात
पुलिस के अनुसार, दो दिन पहले भी इसी क्षेत्र में चोरी की एक और घटना हो चुकी है। लगातार हो रही वारदातों से इलाके में दहशत और असुरक्षा का माहौल है। पुलिस को शक है कि इन दोनों घटनाओं के पीछे एक ही गिरोह का हाथ हो सकता है। तकनीकी टीम ने घर से फिंगरप्रिंट और अन्य साक्ष्य जुटाकर जांच शुरू कर दी है।

