24 News Update अलवर। शिवाजी पार्क थाना क्षेत्र में विजय नगर निवासी एस्ट्रोलॉजर विनय कुमार यादव के घर से करीब 15 लाख रुपए के सोने के जेवर चोरी हो गए। चोरों ने छत के पंखे की कैप में रखी जेवरों से भरी पोटली उड़ा ली। पीड़ित ने हाल ही में घर में पेंटिंग का काम करवाया था, जिस पर उन्हें मजदूरों पर शक है।
विनय यादव ने बताया कि उन्होंने 8 साल पहले सोने के जेवर पोटली में बांधकर छत के पंखे में छुपा रखे थे। जरूरत पड़ने पर वे वहीं से जेवर निकालते थे। 3 से 9 सितंबर तक घर में पेंटिंग का काम करवाया गया। 9 सितंबर को काम पूरा हुआ। 10 सितंबर को घर का सामान व्यवस्थित करते समय उन्होंने पंखे की कैप हटाकर पोटली देखने की कोशिश की, लेकिन वह गायब थी। पूरे घर की तलाशी लेने के बाद भी जेवर नहीं मिले। मजदूरों से पूछताछ की गई, लेकिन उन्होंने चोरी से इनकार कर दिया। इसके बाद पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
25 हजार का पेंट, 15 लाख का नुकसान
यादव ने बताया, “घर के पेंट पर करीब 25 हजार रुपए खर्च हुए, लेकिन 15 लाख का सोना चोरी हो गया। कई बार लगता है कि 3 हजार का पंखा सबसे महंगा पड़ गया।” पीड़ित की पत्नी निजी स्कूल में शिक्षिका हैं। उनकी दो बेटियां हैं, जिनमें से एक दिल्ली में पढ़ाई कर रही है और दूसरी उनके साथ रहती है। पुलिस ने शक के आधार पर मजदूरों से पूछताछ शुरू कर दी है।
अलवर में एस्ट्रोलॉजर के घर से 15 लाख का सोना चोरी, छत के पंखे की कैप में छुपाई पोटली ले गए चोर, पेंटिंग करने आए मजदूरों पर शक

Advertisements
