24 News Update चित्तौड़गढ़। शहर के विद्युत नगर कॉलोनी में शुक्रवार रात एक बड़ी चोरी की वारदात सामने आई। कॉलोनी में रहने वाले एडवोकेट विजय चोपड़ा के घर से करीब 82 लाख रुपए का सामान चोरी हो गया। इसमें लगभग 65 लाख रुपए के सोने के गहने, डेढ़ लाख रुपए की चांदी और करीब 15 लाख रुपए नकद शामिल हैं।
जानकारी के अनुसार, एडवोकेट चोपड़ा की तबीयत करीब दस दिन पहले बिगड़ गई थी, जिसके बाद परिजनों ने उन्हें उदयपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। उनका बेटा अमन चोपड़ा और छोटा बेटा रोमिल चोपड़ा भी वहीं रह रहे थे, जिससे घर पूरी तरह सूना था।
डॉक्टरों की सलाह पर बाद में मरीज को अहमदाबाद ले जाने की तैयारी चल रही थी, इसी बीच चोरों ने मौका पाकर घर को निशाना बना लिया।
गेट और अलमारियों के ताले तोड़े, नकद और गहने गायब
अमन चोपड़ा ने बताया कि उसका भाई रोमिल दो दिन पहले कुछ पैसों के इंतज़ाम के लिए चित्तौड़गढ़ आया था और करीब 15 लाख रुपए घर में रखकर वापस उदयपुर चला गया। शुक्रवार दोपहर तक सब कुछ सामान्य था, लेकिन रात करीब 10 बजे उनके दोस्त गौरव खेरोडिया ने देखा कि घर का मुख्य गेट टूटा हुआ है और अंदर लाइट जल रही है।
शक होने पर उसने तुरंत अमन को सूचना दी।
अमन रात में उदयपुर से लौटे तो पाया कि गेट, दरवाजे और अलमारियों के सभी ताले टूटे हुए थे। घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था। जांच करने पर 500 से 600 ग्राम सोना, लगभग 1 किलो चांदी और 15 लाख नकद गायब मिले। चोर दो सूटकेस भी उठा ले गए जिनमें कपड़े और अन्य सामग्री रखी थी।
पुलिस ने की जांच, साइबर सेल और MOB टीम जुटी
शनिवार सुबह अमन ने घटना की सूचना सदर थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही डीएसपी शहर विनय चौधरी, थानाधिकारी निरंजन प्रताप सिंह, एएसआई अमर सिंह सहित पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा। पुलिस ने घर का मुआयना किया और आसपास के क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू किए।
चोरी की गंभीरता को देखते हुए साइबर सेल और एमओबी (मोबाइल ऑब्जर्वेशन ब्रांच) की टीमों को भी बुलाया गया। उन्होंने फिंगरप्रिंट्स और मोबाइल टावर लोकेशन के आधार पर सुराग जुटाने की कोशिश की।
पुलिस को अंदरूनी जानकारी होने का शक
प्रारंभिक जांच में पुलिस को संदेह है कि चोरों को परिवार के बाहर होने की जानकारी पहले से थी और उन्होंने पूरी योजना बनाकर वारदात को अंजाम दिया। कॉलोनी में आसपास कम घर होने के कारण चोरों ने इस अवसर का फायदा उठाया और रात के समय चोरी कर फरार हो गए।
पुलिस अब आसपास के इलाकों के संदिग्धों और सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालकर आरोपियों की तलाश में जुटी है।

