Site icon 24 News Update

होटल व्यवसायी से तांत्रिकों ने ठगे 1 करोड़ रुपए, नोटों की बारिश कर रचा षड्यंत्र, दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, मास्टरमाइंड अब भी फरार

Advertisements

24 News Update राजसमंद। जिले में तंत्र-मंत्र के नाम पर ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। महाराष्ट्र के तीन तांत्रिकों ने राजसमंद के एक होटल व्यवसायी को नोटों की बारिश दिखाकर झांसा दिया और 1 करोड़ रुपए ठग लिए। आरोपियों ने होटल व्यवसायी को कमरे में बंद कर उसकी कार से फरार हो गए। पुलिस ने इस मामले में महाराष्ट्र के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीसरा आरोपी अब भी फरार है।
तांत्रिकों ने होटल में दिखाई थी नोटों की बारिश
पीड़ित होटल व्यवसायी अभिषेक गुर्जर नाथद्वारा में “राजमहल” नाम से होटल संचालित करता है। मार्च 2025 में नाथद्वारा के अलताफ और पाली निवासी खालीद ने अभिषेक को तंत्र विद्या के माध्यम से रुपए दोगुना करने का लालच दिया और महाराष्ट्र के तांत्रिक से मिलवाया। इस तांत्रिक ने होटल के कमरे में नोटों की बारिश का प्रदर्शन कर अभिषेक का विश्वास जीत लिया। इसके बाद उसने ढाई करोड़ रुपए लाने पर पांच करोड़ रुपए देने का दावा किया। हालांकि परिचितों के समझाने पर अभिषेक उस समय महाराष्ट्र नहीं गया।

जून में रचा गया ठगी का बड़ा खेल
इसी साल जून में अलताफ और खालीद ने फिर संपर्क किया और तीन तांत्रिकों से मुलाकात करवाई। 12 जून को तांत्रिकों ने अभिषेक और उसके साथी महेंद्र सिंह को मावली रोड स्थित ग्रीन वैली रिसॉर्ट में बुलाया। यहां वे 1 करोड़ रुपए लेकर पहुंचे। तांत्रिकों ने नोटों की मालाएं बनाकर खिड़की से बाहर लटकाई और कहा कि वे रुपए दोगुना करने के लिए श्मशान जा रहे हैं। साथ ही धमकी दी कि कमरे से बाहर निकले तो जान चली जाएगी।
इस बीच तांत्रिकों ने होटल की बाइक पंक्चर कर दी और अभिषेक की कार लेकर फरार हो गए। कमरे में बैठे अभिषेक और उसका साथी देर रात तक इंतजार करते रहे, लेकिन जब कोई वापस नहीं आया तो उन्हें ठगी का अहसास हुआ।
महाराष्ट्र में हुई गिरफ्तारी
13 जून को अभिषेक ने श्रीनाथ मंदिर थाने में मामला दर्ज करवाया। पुलिस जांच में सामने आया कि ठगे गए रुपए का कुछ हिस्सा होटल पर लिए गए लोन से जुड़ा था। पुलिस की टीम महाराष्ट्र पहुंची और करीब 12 दिन तक सघन तलाश के बाद दो तांत्रिक—पुणे निवासी अखलाख यामिन (48) और मुंबई निवासी मोहम्मद शोएब अकरम खान (29)—को गिरफ्तार किया। तीसरा आरोपी, जो इस पूरे रैकेट का मास्टरमाइंड है, अब भी फरार है।
आरोपीयों का बैकग्राउंड
जांच में पता चला कि अखलाख पहले पुणे में टैक्सी चलाता था, लेकिन दुर्घटना में पैर टूटने के बाद उसने मकान किराए पर दिलाने का काम शुरू किया। वहीं शोएब मुंबई में बकरों की खरीद-फरोख्त करता है। पुलिस को शक है कि यह गैंग लंबे समय से ठगी के इस खेल में सक्रिय है। थाना प्रभारी महेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। फरार आरोपी की तलाश जारी है। पुलिस को शक है कि इनका नेटवर्क महाराष्ट्र, राजस्थान और अन्य राज्यों तक फैला हुआ है।

Exit mobile version