24 News Update नाथद्वारा | नाथद्वारा की एक होटल में रुका हुआ 50 हजार रुपए इनामी मादक पदार्थ तस्कर भजनलाल आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया। जोधपुर रेंज की स्पेशल साइक्लोनर सेल ने “ऑपरेशन रेड प्रेयरी” के तहत इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए न केवल भजनलाल को, बल्कि उसके साथी पैरोल से फरार रूपाराम को भी गिरफ्तार कर लिया है। सूत्रों के अनुसार, भजनलाल अक्सर नशे की खेप की सप्लाई के दौरान नाथद्वारा में रुककर श्रीनाथजी के दर्शन करता था। इस बार भी यात्रा के इसी पैटर्न को ध्यान में रखते हुए साइक्लोनर सेल ने एक करीबी से मिले इनपुट के आधार पर उसे ट्रैक किया और नाथद्वारा की एक होटल में दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया।
भजनलाल लंबे समय से था फरार
रेंज आईजी विकास कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी भजनलाल पुत्र नारायणराम विश्नोई निवासी बाचला, थाना धोरीमन्ना, जिला बाड़मेर है। वह पिछले डेढ़ साल से फरार था, और मादक पदार्थ तस्करी में शामिल होने के चलते उस पर ₹50,000 का इनाम घोषित किया गया था। भजनलाल के खिलाफ राजस्थान के चार जिलों में आठ से अधिक केस दर्ज हैं, जिनमें NDPS एक्ट के तहत गंभीर धाराएं भी शामिल हैं।
साथी रूपाराम भी निकला बड़ा अपराधी
उसके साथ गिरफ्तार हुआ साथी रूपाराम पुत्र किशनाराम विश्नोई निवासी भवानीपुर, थाना सेड़वा, बाड़मेर, मध्य प्रदेश की जेल से पैरोल पर छूटने के बाद से फरार था। उस पर मध्य प्रदेश, गुजरात और राजस्थान में मादक पदार्थ तस्करी व अन्य संगीन मामलों में केस दर्ज हैं। वह चार साल से कानून की आंख में धूल झोंक रहा था।
बड़े पैमाने पर थी तस्करी, करोड़ों की कमाई
पुलिस के अनुसार, भजनलाल हर सप्ताह 3–4 क्विंटल डोडा छोटे वाहनों में भरकर मध्य प्रदेश, चित्तौड़गढ़ और राजस्थान के विभिन्न हिस्सों में सप्लाई करता था। पिछले एक साल में करीब 150 क्विंटल से अधिक डोडा वह राजस्थान के मारवाड़ क्षेत्र में सप्लाई कर चुका है। इस नेटवर्क से वह हर खेप पर 2–2.5 लाख रुपए और सालाना करीब डेढ़ करोड़ रुपए की अवैध कमाई करता था।
पहले वीरताराम सियोल के साथ करता था तस्करी
प्रारंभिक पूछताछ में भजनलाल ने बताया कि उसने पहले कुख्यात तस्कर वीरताराम सियोल के साथ तस्करी का नेटवर्क शुरू किया था। पिछले साल वीरताराम एक हादसे में घायल हो गया, जिसके बाद भजनलाल ने रूपाराम के साथ मिलकर तस्करी का नया गठजोड़ बना लिया। नाथद्वारा से हुई यह गिरफ्तारी मादक पदार्थ तस्करों के नेटवर्क के खिलाफ एक अहम सफलता मानी जा रही है। पुलिस अब इनके नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश कर रही है और जल्द ही और गिरफ्तारियों की संभावना जताई जा रही है।
नाथद्वारा की होटल से 50 हजार का इनामी तस्कर गिरफ्तार: साथी संग दबोचा गया, 8 से ज्यादा केस दर्ज; पैरोल से फरार आरोपी भी पकड़ा गया

Advertisements
