Site icon 24 News Update

अलवर में 1 करोड़ के नकली नोटों के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार, 5 गुना रकम का झांसा देकर 2 लाख की ठगी

Advertisements

24 News update अलवर, 12 जुलाई। शहर के वैशाली नगर थाना पुलिस ने 1 करोड़ रुपए के नकली मनोरंजन नोटों के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी लोगों को पांच गुना रकम लौटाने का लालच देकर ठगी की वारदात करते थे। पुलिस ने इनके कब्जे से 100, 200, 500 और 2000 रुपए के नकली नोट बरामद किए हैं।

थाना प्रभारी गुरुदत्त सैनी ने बताया कि 10 जुलाई को राहुल पुत्र स्वरूप सिंह निवासी हेतमपुर मालाखेड़ा ने रिपोर्ट दी थी। पीड़ित ने बताया कि उसके परिचित ने उसे अलवर बुलाकर ठगों से मिलवाया। ठगों ने 95 रुपए लेकर एक बैग में पांच गुना रकम देने का झांसा दिया। जब राहुल ने घर आकर बैग की जांच की तो उसमें नकली मनोरंजन वाले नोट निकले। इसके बाद उसने थाने में मामला दर्ज कराया।


पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने मामले की तफ्तीश करते हुए तीन आरोपियों को दबोचा। पकड़े गए आरोपी हैं —

तीनों आरोपियों ने 10 जुलाई को ही पीड़ित राहुल से ठगी की थी। पुलिस ने इनके पास से 1 करोड़ रुपए के नकली मनोरंजन नोट बरामद किए हैं।


ऐसे करते थे ठगी

पुलिस के अनुसार आरोपी नोटों की गड्डियां दिखाकर मोटी रकम लौटाने का झांसा देते थे। सौदा तय होते ही नकली नोटों से भरा बैग थमाते और सामने वाले को तुरंत वहां से जाने को कहते थे। पीड़ित जब घर पहुंचकर नोटों की जांच करता, तब उसे ठगी का अहसास होता। आरोपी नकली नोटों को ‘सैकंड करेंसी’ बता कर बाजार में चलाने का दावा करते थे।

फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर इनके अन्य साथियों और ठगी के नेटवर्क का पता लगा रही है।

Exit mobile version